CAT 2024: कम कैट स्कोर स्वीकार करने वाले टॉप 10 एमबीए कॉलेज; एलिजिबिलिटी और फीस जानें

राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) 2024 के अनुसार, भारत में बेहतर एमबीए कॉलेज हैं। कई निजी और सरकारी सहायता प्राप्त विश्वविद्यालयों को शीर्ष 20 में स्थान दिया गया है।

एमबीए प्रोग्राम में प्रवेश के लिए कैट एक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | November 25, 2024 | 06:25 PM IST

नई दिल्ली: कॉमन एडमिशन टेस्ट का आयोजन प्रत्येक साल दो वर्षीय मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (MBA) प्रोग्राम में प्रवेश के लिए किया जाता है। आईआईएम सहित देश के शीर्ष मैनेजमेंट संस्थान कैट स्कोर के माध्यम से उम्मीदवारों को एमबीए कोर्स में प्रवेश देते हैं। आईआईएम सहित अन्य एमबीए संस्थान जहां बेहतर स्कोर हासिल करने वाले छात्रों को दाखिला देते हैं। वहीं, कुछ ऐसे भी शीर्ष एमबीए कॉलेज हैं जो कम कैट स्कोर स्वीकार करते हैं।

अधिकांश एमबीए उम्मीदवार आईआईएम से मैनेजमेंट कार्यक्रमों को पूरा करना चाहते हैं, लेकिन स्कोर कम होने के चलते वे आईआईएम संस्थानों में प्रवेश नहीं ले पाते हैं। ऐसे छात्रों को अब निराश होने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि भारत के कई शीर्ष एमबीए कॉलेज ऐसे भी हैं जो कम कैट स्कोर के माध्यम से छात्रों के दाखिला देते हैं। बता दें, एनआईआरएफ रैंकिंग 2024 के शीर्ष 20 में देश के कई निजी और सरकारी सहायता प्राप्त विश्वविद्यालयों को स्थान दिया गया है।

कम कैट स्कोर स्वीकार करने वाले शीर्ष एमबीए कॉलेज

कम कैट रैंक और कैट स्कोर स्वीकार करने वाले एमबीए कॉलेजों की सूची, पात्रता, शुल्क और अन्य जानकारी नीचे देख सकते हैं:

1) पांडिचेरी विश्वविद्यालय - कैट स्कोर, एलिजिबिलिटी और फीस

पांडिचेरी विश्वविद्यालय के दो वर्षीय एमबीए कार्यक्रमों में 70 कैट स्कौर हासिल करने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार के पास किसी भी विषय में न्यूनतम 50% अंकों के साथ स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। पांडिचेरी यूनिवर्सिटी में एमबीए प्रोग्राम की फीस करीब 66,000 रुपये है। अधिक जानकारी के लिए यूनिवर्सिटी की वेबसाइट www.pondiuni.edu.in पर विजिट कर सकते हैं।

2) एबीबीएस, बैंगलोर - कैट स्कोर, एलिजिबिलिटी और फीस

आचार्य बैंगलोर बिजनेस स्कूल (एबीबीएस) में मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (एमबीए) कार्यक्रम के लिए आवेदकों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 50% अंकों के साथ स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही उन्हें MAT, CMAT, KMAT, XAT या CAT जैसी प्रवेश परीक्षा भी देनी होगी। कैट स्कोर 70 हासिल करने वाले छात्र एबीबीएस बैंगलोर में एबीए के लिए आवेदन कर सकते हैं। दो साल के एमबीए प्रोग्राम की कुल फीस 8.90 लाख रुपये से 9.90 लाख रुपये के बीच है।

Also read CAT Exam 2024: कैट स्कोर से एमबीए कोर्स में प्रवेश देने वाले टॉप संस्थान; शुल्क और चयन प्रक्रिया जानें

3) गीतम, विशाखापत्तनम - कैट स्कोर, एलिजिबिलिटी और फीस

विशाखापत्तनम स्थित GITAM स्कूल ऑफ बिजनेस में एमबीए कार्यक्रम पेश किया जाता है। आवेदक के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 50% अंकों के साथ स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। GAT (PG Management), CAT, XAT, MAT, GMAT, CMAT, NMAT या ATMA स्कोर के माध्यम से छात्र एमबीए में दाखिला ले सकते हैं। गीतम में 70 कैट स्कोर वाले छात्र प्रवेश ले सकते हैं। एमबीए प्रोग्राम के लिए कुल ट्यूशन फीस 10,18,800 रुपये है।

4) चंडीगढ़ विश्वविद्यालय- कैट स्कोर, एलिजिबिलिटी और फीस

चंडीगढ़ विश्वविद्यालय (CU) के एमबीए कार्यक्रम में प्रवेश के लिए उम्मीदवारों को CAT, XAT और MAT जैसी अखिल भारतीय स्तर की प्रवेश परीक्षाओं में शामिल होना अनिवार्य है। आवेदकों के पास न्यूनतम 50% अंकों के साथ स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। सीए/आईसीडब्ल्यूए/सीएस कार्यक्रमों में स्नातक करने वाले कैंडिडेट भी आवेदन कर सकते हैं। सीयू यूनिवर्सिटी में प्रवेश के लिए 70 कैट स्कोर होना चाहिए। एमबीए प्रोग्राम की कुल फीस कोर्स के आधार पर 1.5 लाख रुपये से लेकर 10 लाख रुपये तक है। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार चंडीगढ़ विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।

5) वीआईटी, वेल्लोर - कैट स्कोर, एलिजिबिलिटी और फीस

वीआईटी वेल्लोट कम कैट स्कोर स्वीकार करने वाले देश के शीर्ष एमबीए कॉलेजों में से एक है। एमबीए प्रोग्राम के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री में न्यूनतम 60% अंक प्राप्त करने वाले कैंडिडेट आवेदन कर सकते हैं। चयन प्रक्रिया CAT, XAT, MAT, NMAT, GMAT, CMAT, या ATMA स्कोर के आधार पर होती है। 70 कैट स्कोर वाले छात्र भी वीआईटी वेल्लोर के लिए आवेदन कर सकते हैं। दो वर्षीय एमबीए पाठ्यक्रम के लिए कुल ट्यूशन फीस 6,97,000 रुपये है।

6) शिव नादर विश्वविद्यालय, ग्रेटर नोएडा - कैट स्कोर, एलिजिबिलिटी और फीस

ग्रेटर नोएडा स्थित शिव नादर विश्वविद्यालय में कैट स्कोर के माध्यम से एमबीए प्रोग्राम में प्रवेश दिया जाता है। कक्षा 10वीं में न्यूनतम 65%, 12वीं में 75% और स्नातक स्तर पर 60% अंक प्राप्त करने वाले छात्र एसएनयू से एमबीए कर सकते हैं। इस संस्थान से एमबीए के लिए 70 कैट स्कोर वाले छात्र प्रवेश ले सकते हैं। एमबीए प्रोग्राम के लिए ट्यूशन फीस 11,00,000 रुपये है। अधिक जानकारी के लिए एसएनयू की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

Also read CAT 2024 Slot 3 Analysis: कैट एग्जाम स्लॉट 3 एनालिसिस; वीएआरसी कठिन और डीआईएलआर सेक्शन आसान रहा

7) मित्तल स्कूल ऑफ बिजनेस, एलपीयू, फगवाड़ा - कैट स्कोर, एलिजिबिलिटी और फीस

मित्तल स्कूल ऑफ बिजनेस, लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (LPU), फगवाड़ा से एमबीए करने के लिए मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से 55% अंकों के साथ किसी भी स्ट्रीम में स्नातक की डिग्री हो। CAT, MAT, XAT, NMAT, CMAT, CUET, LPUNEST या कॉस्ट एंड मैनेजमेंट अकाउंटेंसी (CMA) प्रवेश परीक्षा के माध्यम से कैंडिडेट इस संस्थान में प्रवेश ले सकते हैं। 70 कैट स्कोर वाले आवेदक आवेदन कर सकते हैं। कार्यक्रम शुल्क प्रति सेमेस्टर 2,00,000 लाख रुपये है।

8) दून बिजनेस स्कूल, देहरादून: कैट स्कोर, एलिजिबिलिटी और फीस

दून बिजनेस स्कूल कम कैट स्कोर स्वीकार करने वाले देश के शीर्ष कॉलेजों में शामिल हैं। एमबीए/पीजीडीएम के लिए 10+2+3 स्तर की शिक्षा में न्यूनतम 60% अंक होना चाहिए। कैट, मैट, सीएमएटी, एक्सएटी या जीमैट में वैध स्कोर वाले कैंडिडेट आवेदन कर सकते हैं। दून बिजनेस स्कूल के लिए 60 से 70 कैट स्कोर होना चाहिए। कुल ट्यूशन फीस कोर्स के अनुसार 11.25 लाख रुपये तक है। अधिक जानकारी के लिए छात्र www.doonbusinessschool.com पर विजिट कर सकते हैं।

9) इंटरनेशनल स्कूल ऑफ बिजनेस एंड मीडिया, कोलकाता - कैट स्कोर, एलिजिबिलिटी और फीस

कोलकाता स्थित इंटरनेशनल स्कूल ऑफ बिजनेस एंड मीडिया (ISB&M) में पीजीडीएम कार्यक्रम में प्रवेश के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक में न्यूनतम 50% अंक या समकक्ष सीजीपीए होना चाहिए। CAT, MAT, XAT या CMAT प्रवेश परीक्षा के माध्यम से कैंडिडेट को प्रवेश दिया जाता है। CAT स्कोर कम से कम 60 से 70 या XAT स्कोर कम से कम 65% होना चाहिए। दो वर्षीय कोर्स की कुल फीस 9,00,000 रुपये है।

10) आर्मी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, कोलकाता - कैट स्कोर, एलिजिबिलिटी और फीस

कोलकाता स्थित आर्मी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट देश के शीर्ष एमबीए संस्थानों में शामिल है। इस संस्थान में कम कैट स्कोर हासिल करने वाले उम्मीदवारों को भी प्रवेश दिया जाता है। CAT, XAT, MAT या CMAT स्कोर के माध्यम से उम्मीदवार दाखिला ले सकते हैं। आवेदकों के पास किसी भी विषय में मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री में न्यूनतम 50% अंक होने चाहिए। 50 प्लस कैट स्कोर वाले अभ्यर्थी एआईएम कोलकाता में प्रवेश ले सकते हैं। दो साल के एमबीए/पीजीडीएम कोर्स की फीस 7,64,000 रुपये है।

[

विशेष समाचार

]
[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]