CAP 2025 Registration: कॉमन एडमिशन प्रोसेस के लिए आवेदन cap2025.iimbg.ac.in पर शुरू, लास्ट डेट 21 जनवरी

कॉमन एडमिशन प्रोसेस 8 आईआईएम के लिए एक साथ व्यक्तिगत साक्षात्कार (पीआई) और लेखन क्षमता टेस्ट (डबल्यूएटी) आयोजित करेगा।

शेड्यूल के अनुसार, एडबल्यूटी और पीआई राउंड 17 फरवरी से 15 मार्च तक आयोजित किए जाएंगे। (इमेज-आधिकारिक वेबसाइट)
शेड्यूल के अनुसार, एडबल्यूटी और पीआई राउंड 17 फरवरी से 15 मार्च तक आयोजित किए जाएंगे। (इमेज-आधिकारिक वेबसाइट)

Santosh Kumar | January 16, 2025 | 10:54 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) बोधगया ने एमबीए कॉमन एडमिशन प्रोसेस (सीएपी) 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन लिंक एक्टिव कर दिया है। योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट cap2025.iimbg.ac.in के माध्यम से सीएपी 2025 पंजीकरण फॉर्म भर सकते हैं। सीएपी 2025 पंजीकरण की अंतिम तिथि 21 जनवरी, शाम 6 बजे तक है। एडबल्यूटी और पीआई राउंड 17 फरवरी से 15 मार्च तक आयोजित किए जाएंगे।

सीएपी 2025 8 आईआईएम के लिए एक साथ व्यक्तिगत साक्षात्कार (पीआई) और लेखन क्षमता टेस्ट (डबल्यूएटी) आयोजित करेगा। आईआईएम संबलपुर और आईआईएम रायपुर ने सीएपी 2025 से बाहर निकलने की घोषणा की है।

आईआईएम संबलपुर में एमबीए में प्रवेश कैट स्कोर, अकादमिक रिकॉर्ड, कार्य अनुभव, लिंग विविधता और पीआई प्रदर्शन के आधार पर मेरिट स्कोर के आधार पर होगा। वहीं, आईआईएम बोधगया ने पीआई और डब्ल्यूएटी के लिए कट-ऑफ घोषित किया है।

CAP 2025 Registration: शहर और स्लॉट बुकिंग

आईआईएम अहमदाबाद, आईआईएम लखनऊ और आईआईएम कलकत्ता की एमबीए 2025-27 के लिए पीआई शॉर्टलिस्ट प्रकाशित हो गई है। शेड्यूल के अनुसार, तिथि और स्लॉट चयन विंडो 27 से 30 जनवरी तक खुली रहेगी।

उम्मीदवारों को कैट 2025 पीआई और डबल्यूएटी राउंड के लिए वरीयता क्रम में 4 शहरों का चयन करना होगा। पंजीकरण प्रक्रिया सबमिट करने के बाद, उम्मीदवार उपलब्धता के आधार पर आवंटित शहर के लिए अपनी तिथि और स्लॉट चुन सकेंगे।

सीएपी 2025 में भाग लेने वाले संस्थान हैं- आईआईएम बोधगया, आईआईएम जम्मू, आईआईएम काशीपुर, आईआईएम नागपुर, आईआईएम रांची, आईआईएम सिरमौर, आईआईएम तिरुचिरापल्ली और आईआईएम उदयपुर।

Also readCAT 2024: दिल्ली एनसीआर में टॉप 5 एमबीए कॉलेज कौन से हैं? एनआईआरएफ रैंकिंग और फीस जानें

CAP 2025 Cutoff: अनुभागीय और समग्र परसेंटाइल

सीएपी 2025 की पीआई और डब्ल्यूएटी में शामिल होने के लिए अनुभागीय और समग्र परसेंटाइल कट-ऑफ निम्नलिखित हैं-

वर्ग

वीएआरसी डीआई एलआरक्यूएकुल परसेंटाइल

सामान्य

75

75

75

95

ईडब्ल्यूएस

55

55

55

81

एनसी-ओबीसी

52

52

52

81

अनुसूचित जाति

45

45

45

66

अनुसूचित जनजाति

25

25

30

42

लोक निर्माण विभाग

25

25

30

42

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications