CBSE ने 29 स्कूलों को जारी किया कारण बताओ नोटिस, 30 दिन में देना होगा जवाब, जानें वजह

Santosh Kumar | January 16, 2025 | 08:53 PM IST | 2 mins read

सीबीएसई ने उल्लंघनों को गंभीरता से लिया है और इसमें शामिल सभी 29 स्कूलों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

सीबीएसई द्वारा पांच राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में औचक निरीक्षण किया गया। (इमेज-X/@cbseindia29)
सीबीएसई द्वारा पांच राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में औचक निरीक्षण किया गया। (इमेज-X/@cbseindia29)

नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 18 और 19 दिसंबर 2024 को विभिन्न स्थानों पर 29 स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। रिपोर्ट की जांच करने पर पता चला कि इन स्कूलों ने सीबीएसई के नियमों का उल्लंघन किया है। सीबीएसई ने इन उल्लंघनों को गंभीरता से लिया है और इसमें शामिल सभी 29 स्कूलों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

बोर्ड ने 18 दिसंबर को दिल्ली के स्कूलों में और 19 दिसंबर, 2024 को बेंगलुरु (कर्नाटक), पटना (बिहार), बिलासपुर (छत्तीसगढ़), वाराणसी (उत्तर प्रदेश) और अहमदाबाद (गुजरात) के स्कूलों में निरीक्षण किया।

सीबीएसई मानदंडों का उल्लंघन

पहचाने गए प्रमुख उल्लंघनों में नामांकन में अनियमितताएं और शैक्षणिक तथा अवसंरचना मानकों पर सीबीएसई मानदंडों का उल्लंघन शामिल है। प्रत्येक स्कूल को उनकी निरीक्षण रिपोर्ट की एक प्रति दी गई है।

उनसे 30 दिनों के भीतर जवाब देने को कहा गया है। सीबीएसई ने नोटिस में कहा कि वह शिक्षा के उच्चतम मानकों को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है और किसी भी नियम के उल्लंघन के खिलाफ सख्त कार्रवाई करना जारी रखेगा।

Also readCBSE ने नशीली दवाओं और पदार्थों के दुरुपयोग के बारे में जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया

CBSE Inspections: निरीक्षित स्कूलों की सूची

जिन स्कूलों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है उनकी सूची संदर्भ हेतु नीचे दी गई है-

क्रम संख्या

निरीक्षित स्कूलों की सूची

राज्य/संघ राज्य क्षेत्र

1

होप हॉल फाउंडेशन स्कूल सेक्टर-7 आर के पुरम

दिल्ली

2

जागृति पब्लिक स्कूल रतिया मार्ग संगम विहार

दिल्ली

3

ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल, ब्लॉक-4 के सामने, नेहरू नगर

दिल्ली

4

जेएन इंटर स्कूल जगदंबा कॉलोनी विलेज आली

दिल्ली

5

नव ज्ञान दीप पब्लिक स्कूल विजय एन्क्लेव पालम रोड

दिल्ली

6

एस डी मेमोरियल विद्या मंदिर महावीर एन्क्लेव द्वारका

दिल्ली

7

नवयुग कॉन्वेंट स्कूल सैनिक एंकल-2 झरोदा

दिल्ली

8

सीआर ओएसिस कॉन्वेंट स्कूल नजफगढ़

दिल्ली

9

न्यू कृष्णा मॉडल पब्लिक स्कूल रावता

दिल्ली

10

सेंट्रल एकेडमी इंटरनेशनल स्कूल, सेक्टर 10 द्वारका

दिल्ली

11

दीन बंधु पब्लिक स्कूल

दिल्ली

12

ब्रह्म शक्ति पब्लिक स्कूल

दिल्ली

13

इंद्रप्रस्थ कॉन्वेंट स्कूल

दिल्ली

14

रिचमंड ग्लोबल स्कूल

दिल्ली

15

ग्लोरियस पब्लिक स्कूल

दिल्ली

16

आकाश इंटरनेशनल स्कूल

दिल्ली

17

होली इंटरनेशनल स्कूल

दिल्ली

18

होली वर्ल्ड स्कूल अर्जुन पार्क ईश्वर कॉलोनी नजफगढ़

दिल्ली

19

श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल

बेंगलुरु, कर्नाटका

20

नारायण ओलंपियाड स्कूल

बेंगलुरु, कर्नाटका

21

राज इंग्लिश स्कूल शिवपुर

वाराणसी, उत्तर प्रदेश

22

हैप्पी मॉडल स्कूल, कुरहुंआ 323, चित्तुपुर

वाराणसी, उत्तर प्रदेश

23

एसटी केसी मेमोरियल इंग्लिश स्कूल, नेवादा जाल्हूपुर

वाराणसी, उत्तर प्रदेश

24

सत्यम इंटरनेशनल स्कूल, गौरीचक

पटना, बिहार

25

एकलव्य एजुकेशनल कॉम्प्लेक्स पलांगा

पटना, बिहार

26

निर्माण हाई स्कूल वस्त्रपुर दशक्रोई

अहमदाबाद, गुजरात

27

द न्यू ट्यूलिप इंटरनेशनल स्कूल, बोपल

अहमदाबाद, गुजरात

28

मॉडर्न एजुकेशनल एकेडमी

बिलासपुर, छत्तीसगढ़

29

इंटेलिजेंट पब्लिक स्कूल

बिलासपुर, छत्तीसगढ़

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications