दिल्ली एनसीआर, बेंगलुरु, पुणे व अहमदाबाद में रहने वाले और अध्ययन करने वाले छात्र ही कैडेंस स्कॉलरशिप कार्यक्रम में आवेदन के लिए पात्र होंगे।
Abhay Pratap Singh | April 8, 2024 | 06:58 PM IST
नई दिल्ली: कैडेंस स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2024-25 के तहत ऑनलाइन मोड में आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। योग्य छात्र Buddy4Study की ऑफिशियल वेबसाइट buddy4study.com पर जाकर छात्रवृत्ति फॉर्म भर सकते हैं। कैडेंस छात्रवृत्ति फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 30 मई 2024 निर्धारित की गई है।
स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए न्यूनतम 60% अंकों के साथ कक्षा 12वीं परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले कैंडिडेट आवेदन के लिए पात्र होंगे। वहीं, पोस्ट ग्रेजुएशन पाठ्यक्रमों के लिए अभ्यर्थी को स्नातक (ग्रेजुएशन) की पढ़ाई पूरी कर लेनी चाहिए। इसके अलावा ग्रेजुएशन के अंतिम वर्ष में पढ़ रहे छात्र भी आवेदन फॉर्म भर सकेंगे।
दिल्ली एनसीआर, बेंगलुरु, पुणे व अहमदाबाद में रहने वाले और अध्ययन करने वाले उम्मीदवार ही कैडेंस स्कॉलरशिप प्रोग्राम में आवेदन कर सकते हैं। कैडेंस की शुरुआत वर्ष 2016 में की गई थी। कैडेंस स्कॉलरशिप कार्यक्रम का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर प्रतिभाशाली छात्रों को उच्च स्तर की शिक्षा के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करना है।
कैडेंस स्कॉलरशिप प्रोग्राम के तहत अब तक 514 छात्रों को इसका लाभ मिला है। कैडेंस स्कॉलरशिप के लिए चयनित छात्रों को बी.टेक, एमबीबीएस, बीडीएस, बी.फार्मा समेत अन्य विषयों में स्नातक और पोस्ट ग्रेजुएशन पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने के लिए आर्थिक रूप से सक्षम बनाया जाता है।
कैडेंस डिजाइन सिस्टम्स (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड और कंसर्न इंडिया फाउंडेशन के सहयोग से कैडेंस स्कॉलरशिप प्रोग्राम का संचालन किया जाता है। छात्रवृत्ति कार्यक्रम निम्न सामाजिक-आर्थिक पृष्ठभूमि के छात्रों के लिए व्यावसायिक पाठ्यक्रम शुरू करने पर भी ध्यान केंद्रित करता है, जिससे छात्रों को नौकरी के अवसर आसानी से मिल सके।
उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन कर आसानी से आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।