BTSC Staff Nurse Admit Card 2025: बिहार स्टाफ नर्स भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड btsc.bihar.gov.in पर जारी

Abhay Pratap Singh | July 24, 2025 | 08:54 AM IST | 2 mins read

बीटीएससी स्टाफ नर्स एडमिट कार्ड 2025 डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन संख्या/ लॉगिन आईडी और पासवर्ड जैसे क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी।

बीटीएससी स्टाफ नर्स 2025 एग्जाम 30 जुलाई से 3 अगस्त तक आयोजित की जाएगी। (स्त्रोत-आधिकारिक वेबसाइट)
बीटीएससी स्टाफ नर्स 2025 एग्जाम 30 जुलाई से 3 अगस्त तक आयोजित की जाएगी। (स्त्रोत-आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली: बिहार तकनीकी सेवा आयोग (BTSC) ने विज्ञापन संख्या 23/2025 स्टाफ नर्स भर्ती परीक्षा 2025 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। पंजीकृत उम्मीदवार बीटीएससी की आधिकारिक वेबसाइट btsc.bihar.gov.in पर जाकर 3 अगस्त तक बिहार स्टाफ नर्स एडमिट कार्ड 2025 डाउनलोड कर सकते हैं।

बीटीएससी स्टाफ नर्स एडमिट कार्ड 2025 डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन संख्या/ लॉगिन आईडी और पासवर्ड जैसे क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी। बिहार स्टाफ नर्स भर्ती परीक्षा 2025 में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों के लिए हाल टिकट एक अनिवार्य दस्तावेज है, इसके बिना परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

बिहार टेक्निकल सर्विस कमीशन की ओर से स्टाफ नर्स के पद पर नियुक्त के लिए भर्ती परीक्षा 30, 31 जुलाई व 1 अगस्त को दो पालियों में और 3 अगस्त, 2025 को द्वितीय पाली में बिहार राज्य के विभिन्न जिलों में बनाए गए परीक्षा केंद्र पर आयोजित की जाएगी। बीटीएससी स्टाफ नर्स 2025 परीक्षा सीबीटी मोड में आयोजित की जाएगी।

Also readBihar Police Constable Admit Card 2025: बिहार पुलिस कांस्टेबल एडमिट कार्ड 30 जुलाई की परीक्षा के लिए जारी

बीटीएससी स्टाफ नर्स भर्ती 2025 के तहत उम्मीदवारों का चयन लिखित प्रतियोगी परीक्षा और कार्य अनुभव के आधार पर किया जाएगा। प्रश्नपत्र में कुल 100 ऑब्जेक्टिव टाइप के प्रश्न शामिल होंगे। प्रत्येक सही उत्तर के लिए उम्मीदवारों को 1 अंक दिया जाएगा, जबकि प्रत्येग गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काटा जाएगा।

इस भर्ती अभियान के माध्यम से बिहार राज्य में स्टाफ नर्स के कुल 11,389 पदों को भरा जाएगा, जिसमें सबसे अधिक पद अनारक्षित वर्ग के लिए हैं। अधिक जानकारी और नवीनतम अपडेट के लिए उम्मीदवारों को आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करने की सलाह दी गई है।

BTSC Staff Nurse Admit Card 2025 Download: कैसे डाउनलोड करें?

उम्मीदवार इन चरणों का पालन करके बीटीएससी स्टाफ नर्स एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं:

  • बीटीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट btsc.bihar.gov.in पर विजिट करें।
  • विज्ञापन संख्या- 23/2025 स्टाफ नर्स एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद, ‘लिंक - डाउनलोड एडमिट कार्ड’ पर क्लिक करें।
  • लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें और बीटीएससी स्टाफ नर्स हाल टिकट डाउनलोड करें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications