MPESB Paramedical CRE 2025 Notification: एमपीईएसबी पैरामेडिकल सीआरई का नोटिफिकेशन जारी, 752 पदों पर होगी भर्ती

Abhay Pratap Singh | July 24, 2025 | 08:15 AM IST | 2 mins read

एमपीईएसबी पैरामेडिकल सीआरई 2025 आवेदन फॉर्म कैंडिडेट 28 जुलाई से esb.mp.gov.in पर जाकर भर सकते हैं।

पैरामेडिकल सीआरई 2025 का आयोजन 27 सितंबर को किया जाएगा। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
पैरामेडिकल सीआरई 2025 का आयोजन 27 सितंबर को किया जाएगा। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MPESB) ने पैरामेडिकल संयुक्त भर्ती परीक्षा 2025 (Paramedical CRE 2025) का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 28 जुलाई से 11 अगस्त, 2025 तक आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाकर एमपीईएसबी पैरामेडिकल सीआरई 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

एमपी पैरामेडिकल संयुक्त भर्ती परीक्षा 2025 के लिए सफलतापूर्वक आवेदन करने वाले उम्मीदवार 16 अगस्त तक अपने फॉर्म में सुधार कर सकेंगे। एमपीईएसबी द्वारा इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 752 रिक्तियों को भरा जाएगा, जिनमें फिजियोथेरेपिस्ट, काउंसलर, फार्मासिस्ट ग्रेड-2, नेत्र सहायक और ओटी टेक्नीशियन के पद शामिल हैं।

पद के अनुसार उम्मीदवारों से शैक्षिक योग्यता अलग-अलग मांगी गई है। आवेदकों की आयु 1 जनवरी, 2025 तक 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी। पात्रता संबंधित अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट एमपीईएसबी पैरामेडिकल सीआरई नोटिफिकेशन 2025 की जांच कर सकते हैं।

Also readAIIMS NORCET 9 2025: एम्स नॉरसेट 9 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, आवेदन शुल्क, पात्रता मानदंड जानें

एमपीईएसबी पैरामेडिकल सीआरई 2025 आवेदन फॉर्म भरने वाले अनारक्षित अभ्यर्थियों को 500 रुपए शुल्क देना होगा। केवल मध्यप्रदेश के मूल निवासी एससी/ एसटी/ ओबीसी/ ईडब्ल्यूएस/ दिव्यांगजन अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपए है। हालांकि, बैकलॉग पदों के लिए आवेदन करने वाले आवेदकों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।

आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, एमपीईएसबी पैरामेडिकल कॉमन रिक्रूटमेंट एग्जाम 2025 की संभावित तिथि 27 सितंबर है। पैरामेडिकल सीआरई 2025 परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली का समय सुबह 10:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक और दूसरी पाली का समय दोपहर 3:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक है।

MPESB Paramedical CRE 2025: आवेदन कैसे करें?

उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन करके एमपीईएसबी पैरामेडिकल सीआरई एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं:

  • एमपीईएसबी की आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर, पैरामेडिकल सीआरई 2025 आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
  • आवश्यक क्रेडेंशियल के साथ पंजीकरण करें और आवेदन फॉर्म भरें।
  • आवश्यकता होने पर दस्तावेज अपलोड करें और शुल्क का भुगतान करें।
  • पैरामेडिकल सीआरई फॉर्म सबमिट करें व प्रिंटआउट निकालकर रख लें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications