AIIMS NORCET 9 2025: एम्स नॉरसेट 9 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, आवेदन शुल्क, पात्रता मानदंड, परीक्षा तिथि जानें

Saurabh Pandey | July 22, 2025 | 06:26 PM IST | 2 mins read

यह भर्ती अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS), नई दिल्ली और अन्य अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) के लिए ग्रुप-बी के अनुसार संबंधित संस्थानों में उपलब्ध रिक्तियों के अनुसार की जाएगी।

यह परीक्षा एम्स दिल्ली सहित विभिन्न एम्स संस्थानों में नर्सिंग अधिकारियों की भर्ती के लिए आयोजित की जाती है। (आधिकारिक वेबसाइट)
यह परीक्षा एम्स दिल्ली सहित विभिन्न एम्स संस्थानों में नर्सिंग अधिकारियों की भर्ती के लिए आयोजित की जाती है। (आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली : अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ने वर्ष 2025 के लिए नर्सिंग अधिकारी भर्ती सामान्य पात्रता परीक्षा (NORCET-9) की संक्षिप्त अधिसूचना रोजगार समाचार पत्र में जारी कर दी है। इसके साथ ही रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया भी आज यानी 22 जुलाई 2025 से शुरू हो चुकी है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 11 अगस्त तक आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.ac.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

एम्स नर्सिंग ऑफिसर भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु सीमा सभी एम्स के लिए 18-30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आयु सीमा में छूट भर्ती नियमों के आधार दी जाएगी।

AIIMS NORCET 9 2025: पात्रता मानदंड

एम्स नॉरसेट 9 भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास भारतीय नर्सिंग परिषद/राज्य नर्सिंग परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से बी.एससी. (ऑनर्स) नर्सिंग/बी.एससी. नर्सिंग या भारतीय नर्सिंग परिषद/राज्य नर्सिंग परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान/विश्वविद्यालय से बी.एससी. (पोस्ट-सर्टिफिकेट)/पोस्ट-बेसिक बी.एससी. नर्सिंग होना चाहिए। उम्मीदवार को राज्य/भारतीय नर्सिंग परिषद में नर्स और मिडवाइफ के रूप में पंजीकृत होना चाहिए।

भारतीय नर्सिंग परिषद/राज्य नर्सिंग परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान/बोर्ड या परिषद से सामान्य नर्सिंग मिडवाइफरी में डिप्लोमा।

राज्य/भारतीय नर्सिंग परिषद में नर्स और मिडवाइफ के रूप में पंजीकृत।

सभी भाग लेने वाले अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थानों के लिए लागू

इन शैक्षणिक योग्यताओं को पूरा करने के बाद न्यूनतम 50 बिस्तरों वाले अस्पताल में दो वर्ष का अनुभव भी होना चाहिए।

AIIMS NORCET 9 Recruitment: आवेदन शुल्क

सामान्य/ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 3000 रुपये है, जबकि एससी/ एसटी /ईडब्ल्यूएस के लिए 2400 रुपये है, जबकि दिव्यांगजनों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है। उम्मीदवार निर्धारित आवेदन शुल्क डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग के माध्यम से भुगतान कर सकते हैं। उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि एक बार जमा किया गया आवेदन शुल्क किसी भी परिस्थिति में वापस नहीं किया जाएगा।

निर्धारित शुल्क के बिना आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा और उन्हें तुरंत अस्वीकार कर दिया जाएगा। परीक्षा में उपस्थित होने वाले एससी/एसटी उम्मीदवारों का आवेदन शुल्क, एससी/एसटी प्रमाण पत्र के सत्यापन के बाद, परिणाम घोषित होने के बाद, वापस कर दिया जाएगा।

Also read NEET UG 2025 Counselling: एम्स दिल्ली के लिए नीट में कितने मार्क्स चाहिए? जानें संभावित कैटेगरी वाइज कटऑफ

AIIMS NORCET 9 Exam 2025: परीक्षा तिथि

एम्स नॉरसेट 9 प्रारंभिक परीक्षा ऑनलाइन (सीबीटी) परीक्षा 14 सितंबर, 2025 को आयोजित की जाएगी, जबकि दूसरे चरण की मुख्य ऑनलाइन (CBT) परीक्षा 27 सितंबर, 2025 (शनिवार) को आयोजित की जाएगी।

यह भर्ती अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS), नई दिल्ली और अन्य अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) के लिए ग्रुप-बी के अनुसार संबंधित संस्थानों में उपलब्ध रिक्तियों के अनुसार की जाएगी। चयनित उम्मीदवारों को वेतन बैंड-2 9300-34800 रुपये और ग्रेड वेतन 4600 रुपये के लेवल 7 के आधार पर वेतन दिया जाएगा।

[

विशेष समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications