BTEUP Result Re-evaluation 2025: बीटीईयूपी रिजल्ट पुनर्मूल्यांकन विंडो bteup.ac.in पर ओपन, लास्ट डेट 22 जनवरी

Santosh Kumar | January 19, 2026 | 06:06 PM IST | 1 min read

सब्जेक्ट चुनने में किसी भी गलती के लिए स्टूडेंट्स खुद जिम्मेदार होंगे। अधिसूचना के अनुसार, री-इवैल्यूएशन फीस हर सब्जेक्ट के लिए ₹500 है।

बीटीईयूपी ऑड सेमेस्टर/स्पेशल बैक पेपर रिजल्ट 14 जनवरी को घोषित किए गए। (इमेज-आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली: बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन उत्तर प्रदेश (बीटीईयूपी) ने नवंबर-दिसंबर 2025 में हुई ऑड सेमेस्टर और स्पेशल बैक पेपर परीक्षाओं के नतीजे 14 जनवरी को जारी किए। अब, जो छात्र अपने मार्क्स से खुश नहीं हैं, उनके लिए री-इवैल्यूएशन विंडो खोल दी गई है। एप्लीकेशन प्रोसेस ऑफिशियल वेबसाइट bteup.ac.in पर शुरू हो गया है, छात्र 22 जनवरी तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

री-इवैल्यूएशन के लिए अप्लाई करने के बाद, स्टूडेंट्स चेकबॉक्स के जरिए री-इवैल्यूएशन के लिए सब्जेक्ट चुन सकते हैं। सभी सब्जेक्ट्स के लिए री-इवैल्यूएशन ऑप्शन चुनने के बाद, स्टूडेंट्स को एप्लीकेशन सेव करना चाहिए।

BTEUP Result Re-evaluation 2025: बीटीईयूपी री-इवैल्यूएशन फीस

आवेदन के बाद, छात्र 24 घंटे बाद री-इवैल्यूएशन फीस दे सकते हैं। छात्रों को केवल वही सब्जेक्ट चुनने चाहिए जिनमें उन्होंने नवंबर-दिसंबर 2025 में ऑड सेमेस्टर/स्पेशल बैक पेपर एग्जाम दिए थे और वे अपने मार्क्स से संतुष्ट नहीं हैं।

सब्जेक्ट चुनने में किसी भी गलती के लिए स्टूडेंट्स खुद जिम्मेदार होंगे। काउंसिल ऐसी गलती को ठीक नहीं कर पाएगी। री-इवैल्यूएशन फीस हर सब्जेक्ट के लिए ₹500 है। बोर्ड ने वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में पूरा प्रोसेस बताया है।

Also read BTEUP Odd Semester Result 2025: बीटीईयूपी ऑड सेमेस्टर/स्पेशल बैक पेपर रिजल्ट घोषित, bteup.ac.in पर करें चेक

BTEUP Re-evaluation 2025: बीटीईयूपी हेल्पडेस्क नंबर

अगर कोई कन्फ्यूजन हो, तो हेल्पलाइन नंबर 8172885663 और 8127785481 पर संपर्क करें। री-इवैल्यूएशन पेमेंट रसीद प्रिंट करने की लास्ट डेट 24 जनवरी है। किसी और तरीके से सबमिट किए गए आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

जिन स्टूडेंट्स ने अलग-अलग सब्जेक्ट्स की कुल 644 आंसर शीट्स पर अपने मोबाइल नंबर लिखे हैं, उन्हें उन सब्जेक्ट्स में री-इवैल्यूएशन के लिए अप्लाई करने का ऑप्शन नहीं दिया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए जारी अधिसूचना देखें।

बीटीईयूपी परीक्षा 17 नवंबर से 6 दिसंबर, 2025 तक राज्य भर के 186 परीक्षा केंद्रों पर हुई। कुल 6,54,790 उत्तर पुस्तिकाओं का डिजिटल मूल्यांकन 8 दिसंबर से 157 सरकारी और सहायता प्राप्त पॉलिटेक्निक संस्थानों में पूरा किया गया।

MakeCAREERS360
My Trusted Source
Add as a preferred source on google
[

विशेष समाचार

]
[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]