BSEH Supplementary Exam 2024: हरियाणा बोर्ड 10वीं, 12वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा का शेड्यूल जारी, देखें टाइमटेबल

आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, विशेष आवश्यकताओं वाले छात्रों को एक सहायक द्वारा सहायता प्रदान की जाएगी तथा प्रत्येक पेपर का उत्तर देने के लिए उन्हें प्रति घंटे अतिरिक्त 20 मिनट का समय दिया जाएगा।

छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से परीक्षा की समय सारिणी डाउनलोड कर सकते हैं। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से परीक्षा की समय सारिणी डाउनलोड कर सकते हैं। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Santosh Kumar | May 30, 2024 | 03:17 PM IST

नई दिल्ली: बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा (बीएसईएच) ने कक्षा 10वीं और 12वीं की पूरक परीक्षाओं की समय सारिणी जारी कर दी है। एचबीएसई कक्षा 10वीं की पूरक परीक्षा 4 जुलाई से 11 जुलाई 2024 तक आयोजित की जाएगी। वहीं, कक्षा 12वीं की पूरक परीक्षा 3 जुलाई को आयोजित की जाएगी। छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in के माध्यम से परीक्षा समय सारिणी डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा का पूरा शेड्यूल इस लेख में भी दिया गया है।

आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, दृष्टि दोष, श्रवण दोष, अंगों को प्रभावित करने वाली स्थायी शारीरिक विकलांगता, तथा डिस्लेक्सिया, डिस्ग्राफिया, डिस्कैलकुलिया, डिस्प्रेक्सिया और विकासात्मक वाचाघात जैसी विशेष आवश्यकताओं वाले छात्रों को एक सहायक द्वारा सहायता प्रदान की जाएगी तथा प्रत्येक पेपर का उत्तर देने के लिए उन्हें प्रति घंटे अतिरिक्त 20 मिनट का समय दिया जाएगा।

उम्मीदवारों को स्कैन की गई तस्वीर के साथ वैध एडमिट कार्ड प्रस्तुत करने के बाद ही परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जाएगी। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे बोर्ड द्वारा जारी अधिसूचना में परीक्षा का समय देखें।

परीक्षा केन्द्रों पर उपस्थित होने के दौरान अभ्यर्थियों को जारी किए गए सभी निर्देशों का सख्ती से पालन करना होगा। परीक्षा हॉल में कैलकुलेटर और मोबाइल फोन ले जाना वर्जित है, यदि ऐसा पाया गया तो यूएमसी दर्ज की जाएगी।

BSEH 10th Supplementary Exam 2024: कक्षा 10 पूरक परीक्षा टाइम टेबल

छात्र नीचे दी गई तालिका से हरियाणा बोर्ड 10वीं पूरक समय सारिणी की जांच कर सकते हैं।

तिथि

विषय

4 जुलाई 2024

अंग्रेजी

5 जुलाई 2024

हिंदी

6 जुलाई 2024

गणित (मानक), गणित (बेसिक)

8 जुलाई 2024

सामाजिक विज्ञान

9 जुलाई 2024

विज्ञान

10 जुलाई 2024

पंजाबी

संस्कृत

उर्दू

संस्कृत व्याकरण (परम्परागत संस्कृत विद्यापीठ)

संस्कृत व्याकरण (आर्ष पद्धति गुरुकुल)

आईटी और आईटीईएस (सूचना प्रौद्योगिकी और ई-लाइब्रेरी सेवाएं, केवल सरकारी मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, एसएलसीई सेक्टर-28 फरीदाबाद के लिए)

गृह विज्ञान

चित्रकला

कृषि

कंप्यूटर विज्ञान

पशुपालन

नृत्य

शारीरिक एवं स्वास्थ्य शिक्षा

खुदरा

सुरक्षा

ऑटोमोबाइल

आईटी-आईटीईएस (एनएसक्यूएफ)

सौंदर्य और कल्याण

शारीरिक शिक्षा और खेल कृषि धान की खेती

यात्रा-पर्यटन और आतिथ्य

परिधान फैशन डिजाइन

बैंकिंग और वित्त सेवाएं

बैंकिंग और बीमा सेवाएं रोगी देखभाल सहायक संगीत (MHV)

11 जुलाई 2024

आईटी एंड आईटीईएस सेक्टर-28 (केवल फरीदाबाद)

संस्कृत साहित्य (आर्ष पद्धति गुरुकुल)

संस्कृत साहित्य (परम्परागत संस्कृत विद्यापीठ)

Also readHBSE Compartment Exam 2024: हरियाणा 10वीं, 12वीं कम्पार्टमेंट फॉर्म bseh.org.in पर जारी; आवेदन प्रक्रिया शुरू

BSEH 12th Supplementary Exam 2024: कक्षा 12 पूरक परीक्षा टाइम टेबल

छात्र नीचे दी गई तालिका से हरियाणा बोर्ड 12 वीं पूरक समय सारिणी की जांच कर सकते हैं।

तिथि

विषय

3 जुलाई 2024

अंग्रेजी (कोर/ऐच्छिक)

हिंदी (कोर/ऐच्छिक)/अंग्रेजी विशेष के स्थान पर

हिंदी (कोर)

संस्कृत

उर्दू

लेखाकर्म

बिजनेस स्टडीज

लोक प्रशासन

अर्थशास्त्र

इतिहास

भूगोल

राजनीति विज्ञान

मनोविज्ञान

समाज शास्त्र

भौतिक विज्ञान

रसायन विज्ञान

जीवविज्ञान

अंक शास्त्र

पंजाबी

उद्यमशीलता

3 जुलाई 2024

कंप्यूटर विज्ञान

दर्शन

व्यायाम शिक्षा

गृह विज्ञान

सैन्य विज्ञान

ललित कला (सभी विकल्प)

संगीत हिंदुस्तानी (सभी विकल्प)

नृत्य(सभी विकल्प)

कृषि

जैव प्रौद्योगिकी कार्यालय सचिव पद एवं आशुलिपि हिंदी/अंग्रेजी में

आईटी एंड आईटीईएस

खुदरा

ऑटोमोबाइल

रोगी देखभाल सहायता

शारीरिक शिक्षा और खेल

सौंदर्य और कल्याण

कृषि

धान की खेती

यात्रा पर्यटन और आतिथ्य

मीडिया मनोरंजन-एनीमेशन

बैंकिंग और वित्त सेवाएं

बैंकिंग और बीमा सेवाएं

परिधान फैशन डिजाइन

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications