Saurabh Pandey | May 30, 2024 | 01:39 PM IST | 2 mins read
आरबीएसई कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा 2024 7 मार्च से 30 मार्च तक आयोजित की गई थी। जो छात्र राजस्थान बोर्ड 10वीं परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे अपने लॉगिन क्रेडेंशियल की मदद से अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
नई दिल्ली : माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान (बीएसईआर) ने राजस्थान बोर्ड कक्षा 10वीं स्क्रूटनी परीक्षा 2024 के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी है। आरबीएसई 10वीं रिजल्ट उत्तर पुस्तिका में बेहतर मार्किंग के लिए परीक्षार्थियों को स्क्रूटनी के लिए निर्धारित समय सीमा के भीतर आधिकारिक वेबसाइट bseronline.in पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा।
आरबीएसई 10वीं स्क्रूटनी के लिए आवेदन करने के इच्छुक परीक्षार्थियों को बिना किसी विलंब शुल्क के 8 जून तक अपना आवेदन जमा करना होगा। आरबीएसई की तरफ से जारी शेड्यूल के अनुसार, विलंब शुल्क के साथ आरबीएसई 10वीं स्क्रूटनी फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 13 जून तक है।
उम्मीदवारों को कक्षा 10वीं की उत्तर पुस्तिका डाउनलोड करनी होगी और डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या यूपीआई का उपयोग करके समय सीमा के बाद 300 रुपये प्रति उत्तर कॉपी शुल्क और 300 रुपये विलंब शुल्क का भुगतान करना होगा।
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (आरबीएसई) ने 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं। जो छात्र आरबीएसई 10वीं परीक्षा में शामिल हुए थे, वे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर नतीजे देख सकते हैं। आंकड़ों के मुताबिक आरबीएसई हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा 2024 में 10 लाख से ज्यादा छात्र शामिल हुए थे। आरबीएसई कक्षा 10 परिणाम 2024 में इस वर्ष 93% छात्र उत्तीर्ण हुए हैं। राजस्थान बोर्ड ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए आरबीएसई 10वीं रिजल्ट 2024 जारी किया है। राजस्थान मैट्रिक बोर्ड परीक्षा 2024 में राज्य की लड़कियों ने लड़कों को पछाड़ दिया है। इस साल लड़कियों का पास प्रतिशत 93.46 फीसदी और लड़कों का 92.64 फीसदी रहा।
राजस्थान बोर्ड 10वीं के रिजल्ट में एक बार फिर झुंझुनू जिला टॉपर रहा है। झुंझुनू में 97.74 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए। प्रतापगढ़ 85.36 फीसदी रिजल्ट के साथ पीछे रहा। पिछले साल भी झुंझुनू टॉप पर था।