HBSE Compartment Exam 2024: हरियाणा 10वीं, 12वीं कम्पार्टमेंट फॉर्म bseh.org.in पर जारी; आवेदन प्रक्रिया शुरू

बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा (बीएसईएच) ने 12 मई को बीएसईएच 10वीं का रिजल्ट और 30 अप्रैल को 12वीं का रिजल्ट घोषित किया।

हरियाणा 10वीं, 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया इस लेख में बताई गई है।(प्रतिकात्मक-विकिमीडिया कॉमन्स)
हरियाणा 10वीं, 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया इस लेख में बताई गई है।(प्रतिकात्मक-विकिमीडिया कॉमन्स)

Santosh Kumar | May 16, 2024 | 02:32 PM IST

नई दिल्ली: हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (बीएसईएच) ने कक्षा 10वीं, 12वीं की पूरक या कंपार्टमेंट परीक्षा 2024 के लिए कंपार्टमेंट फॉर्म जारी कर दिया है। जो छात्र मैट्रिक, इंटर वार्षिक बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण नहीं कर सके, वे कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। हरियाणा बोर्ड ने कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर आवेदन शुरू कर की है।

बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा (बीएसईएच) ने 12 मई को बीएसईएच 10वीं का रिजल्ट और 30 अप्रैल को 12वीं का रिजल्ट घोषित किया। परीक्षा में उत्तीर्ण घोषित होने के लिए छात्रों को प्रत्येक विषय में न्यूनतम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करना आवश्यक था। जो छात्र ऐसा करने में असफल रहे, उन्हें अब कंपार्टमेंट परीक्षा में शामिल होना होगा।

HBSE Compartment Exam 2024: आवेदन शुल्क

बोर्ड की अधिसूचना के अनुसार, बिना विलंब शुल्क के एचबीएसई कक्षा 10, 12 के आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 26 मई, 2024 है। हालांकि, जो छात्र समय सीमा से चूक जाएंगे, वे विलंब शुल्क का भुगतान करके 10 जून तक आवेदन कर सकते हैं। छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी अधिसूचना देख सकते हैं।

उम्मीदवारों को 16 से 26 मई तक कंपार्टमेंट परीक्षा शुल्क के रूप में 900 रुपये का भुगतान करना होगा। 25 से 31 मई के बीच आवेदन करने वाले छात्रों को 100 रुपये विलंब शुल्क का भुगतान करना होगा। इसके बाद 1 से 5 जून के बीच आवेदन करने वाले छात्रों को 300 रुपये विलंब शुल्क देना होगा, वहीं 6 से 10 जून के बीच विलंब शुल्क के रूप में 1000 रुपये लिया जाएगा।

Also readHBSE 12th Result 2024: हरियाणा बोर्ड 12वीं रिजल्ट में लड़कों से 5.62% अधिक लड़कियां हुईं उत्तीर्ण

HBSE 10th, 12th Compartment Exam 2024: पंजीकरण प्रक्रिया

उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन करके हरियाणा बोर्ड कंपार्टमेंट परीक्षा 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं-

  • आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाएं।
  • होमपेज पर कंपार्टमेंट और री-एग्जामिनेशन लिंक देखें।
  • अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें और फॉर्म भरें।
  • आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और शुल्क का भुगतान करें।
  • विवरण को दोबारा जांचें और फॉर्म सबमिट करें।
  • भविष्य के संदर्भ के लिए इसका प्रिंटआउट ले लें।

बोर्ड ने स्कूलों से यह सुनिश्चित करने को कहा है कि जिन छात्रों के ऑनलाइन आवेदन भरे जाने हैं, उनका विवरण स्कूल रिकॉर्ड के अनुसार सही होना चाहिए। आवेदन के साथ परीक्षा शुल्क का बोर्ड द्वारा निर्धारित बैंक खाते में ऑनलाइन समायोजन करना आवश्यक है।

अंतिम तिथि के बाद कोई भी आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा। यदि आवेदन के दौरान किसी भी प्रकार की कठिनाई उत्पन्न होती है तो बोर्ड वेबसाइट पर जारी हेल्पलाइन नंबर/ई-मेल पर संपर्क कर सकते हैं।

[

विशेष समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications