BSEB Simultala Admission 2025: बिहार सिमुलतला कक्षा 11वीं एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन डेडलाइन 22 जुलाई तक बढ़ी

सिमुलतला आवासीय विद्यालय जमुई में कुल 120 सीटें स्वीकृत हैं, जिसमें से फिलहाल 103 सीटें रिक्त हैं। इस प्रवेश परीक्षा में भाग लेने के लिए बिहार के सभी जिलों के छात्र आवेदन कर सकते हैं।

परीक्षा की कुल अवधि दो घंटे और 15 मिनट होगी, जिसमें से 15 मिनट कूल ऑफ टाइम के लिए होंगे। (सोशल मीडिया)
परीक्षा की कुल अवधि दो घंटे और 15 मिनट होगी, जिसमें से 15 मिनट कूल ऑफ टाइम के लिए होंगे। (सोशल मीडिया)

Saurabh Pandey | July 19, 2025 | 06:41 PM IST

नई दिल्ली : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) ने सिमुलतला आवासीय विद्यालय जमुई में कक्षा 11वीं (सत्र 2025-27) में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने की समय-सीमा बढ़ा दी है। इच्छुक और पात्र छात्र अब आधिकारिक वेबसाइट biharsimultala.com पर 22 जुलाई तक आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं। इससे पहले आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 17 जुलाई 2025 तक थी।

सिमुलतला आवासीय विद्यालय जमुई में कुल 120 सीटें स्वीकृत हैं, जिसमें से फिलहाल 103 सीटें रिक्त हैं। इस प्रवेश परीक्षा में भाग लेने के लिए बिहार के सभी जिलों के छात्र आवेदन कर सकते हैं।

BSEB Simultala Admission 2025: आवेदन शुल्क

बिहार सिमुलतला कक्षा 11वीं एडमिशन के लिए सामान्य, अत्यंत पिछड़ा वर्ग और पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा शुल्क 960 रुपये निर्धारित किया गया है। वहीं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए यह शुल्क 760 रुपये है।

BSEB Simultala Admission 2025: पात्रता मानदंड

बिहार सिमुलतला कक्षा 11वीं एडमिशन के लिए छात्रों को बिहार के मान्यता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय से मैट्रिक (10वीं) या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए। विद्यार्थियों की आयु सीमा 1 मार्च 2025 को न्यूनतम आयु 14 वर्ष होनी चाहिए।

BSEB Simultala Admission 2025: परीक्षा पैटर्न

बिहार सिमुलतला कक्षा 11वीं के लिए प्रवेश परीक्षा पूरी तरह वस्तुनिष्ठ प्रकार की होगी, जो ऑफलाइन मोड में ली जाएगी। परीक्षा में कुल 120 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे, प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा और गलत उत्तर के लिए कोई नकारात्मक अंकन नहीं होगा। परीक्षा में गणित से 30, विज्ञान से 30, अंग्रेजी से 30 और बौद्धिक क्षमता से 30 प्रश्न पूछे जाएंगे।

Also read BSEB Sakshamta Pariksha 2025: बिहार शिक्षक सक्षमता परीक्षा चरण 4 और 5 के लिए पंजीकरण शुरू, पात्रता जानें

परीक्षा की कुल अवधि दो घंटे और 15 मिनट होगी, जिसमें से 15 मिनट कूल ऑफ टाइम के लिए होंगे और प्रश्नों को हल करने के लिए दो घंटे का समय दिया जाएगा। प्रश्न पत्र का लेवल कक्षा 10वीं के पाठ्यक्रम पर आधारित होगा।

[

विशेष समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications