BSEB Admit Card 2025: बीएसईबी जेईई-नीट निशुल्क कोचिंग के लिए परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, जानें एग्जाम डेट

बीएसईबी जेईई-नीट फ्री कोचिंग के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए यूनिक आईडी या एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करनी होगी।

परीक्षा से चुने गए छात्रों को दो साल (2025-27) तक पटना में रहने और पढ़ाई की पूरी सुविधा मिलेगी। (इमेज-आधिकारिक वेबसाइट)
परीक्षा से चुने गए छात्रों को दो साल (2025-27) तक पटना में रहने और पढ़ाई की पूरी सुविधा मिलेगी। (इमेज-आधिकारिक वेबसाइट)

Santosh Kumar | July 18, 2025 | 02:41 PM IST

नई दिल्ली: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने जेईई-नीट जैसी प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी के लिए निःशुल्क आवासीय कोचिंग में नामांकन हेतु परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। बोर्ड ने आधिकारिक 'एक्स' हैंडल पर इस संबंध में अधिसूचना जारी की है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट coaching.biharboardonline.com पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। बिहार बोर्ड द्वारा यह परीक्षा 27 जुलाई को आयोजित की जाएगी।

बिहार बोर्ड द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, यह प्रतियोगिता परीक्षा बापू परीक्षा परिसर, मौर्या विहार कॉलोनी, कुम्हरार, पटना में आयोजित की जाएगी। परीक्षा एक पाली में सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित की जाएगी।

BSEB Admit Card 2025: परीक्षा केंद्र में सुबह 10 बजे तक प्रवेश

अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में सुबह 10 बजे तक ही प्रवेश की अनुमति होगी। बीएसईबी जेईई-नीट फ्री कोचिंग के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको यूनिक आईडी या एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करनी होगी।

परीक्षा से चुने गए छात्रों को दो साल (2025-27) तक पटना में रहने और पढ़ाई की पूरी सुविधा मिलेगी। उन्हें आवास, भोजन और कोचिंग निःशुल्क दी जाएगी। इस कोचिंग में अनुभवी शिक्षक पढ़ाएंगे जो पहले प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थानों में पढ़ा चुके हैं।

Also readBPSC TRE 4.0: सीएम नीतीश कुमार ने शिक्षक भर्ती परीक्षा के चौथे चरण की प्रक्रिया शुरू करने का दिया निर्देश

जेईई-नीट प्रतियोगी परीक्षा चयन प्रक्रिया

ये शिक्षक छात्रों को जेईई और नीट जैसी परीक्षाओं के लिए अच्छी तैयारी कराएंगे। इस योजना के लिए सभी पात्र छात्रों का चयन लिखित परीक्षा, साक्षात्कार और विभिन्न श्रेणियों के लिए निर्धारित सीटों की संख्या के आधार पर किया जाएगा।

अगर किसी छात्र को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में कोई समस्या आती है, तो वह हेल्पलाइन नंबर 9155191194, 8308266481 पर या freecoachingstudenthelp@gmail.com पर ईमेल करके मदद ले सकता है।

[

विशेष समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications