Saurabh Pandey | December 20, 2025 | 12:27 PM IST | 1 min read
बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने सक्षमता परीक्षा के चौथे फेज की आंसर की 15 नवंबर 2025 को शाम 4 बजे जारी किया था। उम्मीदवार अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से डाउनलोड कर सकेंगे।

नई दिल्ली : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) सक्षमता परीक्षा 2025 के चौथे चरण का रिजल्ट आज 19 दिसंबर को जारी करेगा। परीक्षा में शामिल उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com और biharboardonline.com के माध्यम से अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकेंगे।
बिहार में स्थानीय निकाय शिक्षकों की सक्षमता परीक्षा के चौथे चरण के लिए 24 से 27 सितंबर, 12 और 22 अक्टूबर 2025 को सीबीटी परीक्षा आयोजित की गई थी। जबकि उत्तर कुंजी और रिस्पॉन्स शीट 15 नवंबर को बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइटों पर जारी की गई थी। उम्मीदवारों को उत्तर कुंजी के खिलाफ आपत्ति दर्ज कराने के लिए 18 नवंबर 2025 तक समय दिया गया था।
Also read BSEB Sakshamta Pariksha 4th Result 2025: बिहार सक्षमता परीक्षा चतुर्थ रिजल्ट जारी, ऐसे करें डाउनलोड
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनन्द किशोर द्वारा आज 20 दिसंबर को दोपहर 1:30 बजे समिति से उत्तीर्ण विद्यार्थियों के ऑनलाइन दस्तावेज सत्यापन के लिए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन सिस्टम (DVS) एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर की शुरुआत की जाएगी