BSEB Sakshamta Pariksha: 23 जुलाई को 9वीं-10वीं की दूसरी पाली की सामाजिक विज्ञान परीक्षा रद्द, नई डेट जानें

Santosh Kumar | July 24, 2025 | 02:47 PM IST | 1 min read

अभ्यर्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com से नया एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

बीएसईबी ने बताया कि यह परीक्षा बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय स्थित आदर्श परीक्षा केंद्र पर होगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
बीएसईबी ने बताया कि यह परीक्षा बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय स्थित आदर्श परीक्षा केंद्र पर होगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) ने तीसरे चरण की सक्षमता परीक्षा (सीटीटी) 2025 के अंतर्गत 23 जुलाई 2025 को दूसरी पाली में होने वाली कक्षा 9वीं-10वीं की सामाजिक विज्ञान (विषय कोड-112) की परीक्षा रद्द कर दी है। यह जानकारी बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट और सोशल मीडिया हैंडल @officialbseb के माध्यम से दी गई है।

रद्द होने का कारण तकनीकी या प्रशासनिक खामियां बताई जा रही हैं, हालांकि इस संबंध में विस्तृत जानकारी अभी स्पष्ट नहीं की गई है। बोर्ड ने घोषणा की है कि यह परीक्षा अब कल यानी 25 जुलाई को आयोजित की जाएगी।

अभ्यर्थी नया एडमिट कार्ड करें डाउनलोड

बीएसईबी ने बताया कि यह परीक्षा बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय स्थित आदर्श परीक्षा केंद्र पर होगी। अभ्यर्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com से नया एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

शिक्षक अभ्यर्थी अपना नया प्रवेश पत्र आवेदन संख्या को लॉगिन आईडी तथा जन्मतिथि को पासवर्ड के रूप में दर्ज करके डाउनलोड कर सकते हैं। नया प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए डीपीओ के हस्ताक्षर की आवश्यकता नहीं होगी।

Also readBPSC TRE 4.0: सीएम नीतीश कुमार ने शिक्षक भर्ती परीक्षा के चौथे चरण की प्रक्रिया शुरू करने का दिया निर्देश

हालांकि अभ्यर्थियों को पुराना प्रवेश पत्र साथ लाना अनिवार्य होगा। बिहार में नियोजित शिक्षकों के लिए सक्षमता परीक्षा कुल 5 चरणों में आयोजित की जाएगी। परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर नियोजित शिक्षकों को विशेष शिक्षक का दर्जा मिलेगा।

इसके बाद उन्हें राज्य सरकार की स्थायी सेवा में शामिल होने का अवसर मिलेगा। बिहार सक्षमता परीक्षा चरण 4 और 5 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 19 जुलाई थी। चरण 4 और 5 के लिए आवेदन 12 जुलाई से शुरू किए गए।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications