BSEB Sakshamta Pariksha 2024: बिहार शिक्षक सक्षमता परीक्षा एडमिट कार्ड जारी, bsebsakshamta.com से करें डाउनलोड

बीएसईबी, पटना की तरफ बिहार शिक्षक सक्षमता परीक्षा का एडमिट कार्ड 2024 जारी हो चुका है। परीक्षा के लिए पंजीकृत उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bsebsakshamta.com पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

बीएसईबी, पटना की तरफ बिहार शिक्षक सक्षमता परीक्षा 2024 का एडमिट कार्ड जारी हो चुका है। (प्रतीकात्मक; शटरस्टॉक)
बीएसईबी, पटना की तरफ बिहार शिक्षक सक्षमता परीक्षा 2024 का एडमिट कार्ड जारी हो चुका है। (प्रतीकात्मक; शटरस्टॉक)

Saurabh Pandey | February 14, 2024 | 11:15 AM IST

नई दिल्ली : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना की तरफ से बिहार शिक्षक सक्षमता परीक्षा 2024 का एडमिट कार्ड आज यानी 14 फरवरी को जारी कर दिया गया है। बीएसईबी की तरफ से जारी नोटिस में कहा गया है कि पंजीकृत उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bsebsakshamta.com पर आवेदन संख्या और जन्मतिथि का उपयोग करके अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

बिहार शिक्षक सक्षमता परीक्षा 2024 कंप्यूटर आधारित मोड (सीबीटी) में 26 फरवरी 2024 को आयोजित की जाएगी। सीबीटी परीक्षा से परिचित होने के लिए बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट bsebsakshamta.com पर डेमो टेस्ट का लिंक जारी किया गया है। जिसपर लॉगिन कर उम्मीदवार फाइनल सीबीटी परीक्षा का अभ्यास कर सकते हैं, जिससे कि परीक्षा के दिन उन्हें किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।

परीक्षा पैटर्न

बिहार शिक्षक सक्षमता परीक्षा 2024 में प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे। प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा। गलत उत्तर के लिए नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी। परीक्षा 2 घंटे 30 मिनट के लिए आयोजित की जाएगी।

शिक्षक सक्षमता परीक्षा क्या है?

बिहार में नियोजित शिक्षकों को राज्य कर्मी का दर्जा दिलाने के लिए बिहार शिक्षक सक्षमता परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। स्थानीय निकाय द्वारा नियुक्त सभी शिक्षकों को सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण करना आवश्यक है। शिक्षक सक्षमता परीक्षा 2024 के लिए आवेदन करने वाले शिक्षक अभ्यर्थियों को विद्यालय आवंटन के लिए तीन जिलों का विकल्प देना होगा। परीक्षा देने के बाद यदि किसी उम्मीदवारा का मूल प्रवेश पत्र गायब हो जाता है,तो उसे सक्षमता परीक्षा दोबारा देनी होगी।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications