DSSSB Recruitment 2024: दिल्ली में नर्सिंग ऑफिसर सहित कई पदों पर निकलीं भर्तियां, 13 फरवरी से करें आवेदन

डीएसएसएसबी की तरफ से दिल्ली में नर्सिंग ऑफिसर सहित कई पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं। इन रिक्तियों की अधिसूचना भी जारी हो चुकी है।

दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड ने नर्सिंग ऑफिसर सहित कई पदों पर भर्तियां निकाली हैं। (प्रतीकात्मक; शटरस्टॉक)
दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड ने नर्सिंग ऑफिसर सहित कई पदों पर भर्तियां निकाली हैं। (प्रतीकात्मक; शटरस्टॉक)

Saurabh Pandey | February 8, 2024 | 12:01 PM IST

नई दिल्ली : दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने नर्सिंग ऑफिसर, फार्मासिस्ट, सेक्शन ऑफिसर सहित कई पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इन रिक्तियों के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया 13 फरवरी 2024 से शुरू होगी, जबकि आवेदन पत्र जमा करने की आखिरी तारीख 13 मार्च 2024 तक है। पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

DSSSB Recruitment 2024 रिक्तियों की संख्या

डीएसएसएसबी की तरफ से विभिन्न विभागों में 1896 पदों पर भर्तियां की जानी हैं। रिक्तियों का विवरण आप नीचे देख सकते हैं-

  • नर्सिंग ऑफिसर - 1507 पद
  • फार्मासिस्ट - 318 पद
  • सेक्शन ऑफिसर - 04 पद
  • रिसोर्स सेंटर कोआर्डिनेटर - 12 पद
  • आया - 21 पद
  • कुक (मेल) - 18 पद
  • कुक (फीमेल) - 14 पद
  • ट्रांसलेटर (हिंदी) - 02 पद

आवेदन शुल्क

सामान्य ,ओबीसी, ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 100 रुपये का भुगतान करना होगा, जबकि एससी, एसटी, पीएच और सभी श्रेणी की महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है। परीक्षा शुल्क का भुगतान केवल डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग के माध्यम से करना होगा।

DSSSB Recruitment आयु सीमा

डीएसएसएसबी भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष, जबकि अधिकतम आयु 27 से 30 वर्ष (पद के मुताबिक) होनी चाहिए। डीएसएसएसबी नर्सिंग अधिकारी, फार्मासिस्ट और अन्य पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन संख्या 04/2024 रिक्ति नियमों के अनुसार आयु में अतिरिक्त छूट दी जाएगी।

शैक्षणिक योग्यता (DSSSB Educational Qualification)

  • फार्मासिस्ट- किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से फार्मेसी में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ ही फार्मासिस्ट पंजीकरण होना चाहिए।
  • नर्सिंग ऑफिसर - किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से बीएससी नर्सिंग की डिग्री या डिप्लोमा किया होना चाहिए। इसके साथ ही नर्सिंग काउंसिल में पंजीकरण होना चाहिए। डिप्लोमा के लिए अभ्यर्थी को 1 वर्ष का अनुभव आवश्यक है। विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करने से पहले एक बार अधिसूचना को जरूर पढ़ें।


Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications