डीएसएसएसबी की तरफ से दिल्ली में नर्सिंग ऑफिसर सहित कई पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं। इन रिक्तियों की अधिसूचना भी जारी हो चुकी है।
Saurabh Pandey | February 8, 2024 | 12:01 PM IST
नई दिल्ली : दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने नर्सिंग ऑफिसर, फार्मासिस्ट, सेक्शन ऑफिसर सहित कई पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इन रिक्तियों के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया 13 फरवरी 2024 से शुरू होगी, जबकि आवेदन पत्र जमा करने की आखिरी तारीख 13 मार्च 2024 तक है। पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
DSSSB Recruitment 2024 रिक्तियों की संख्या
डीएसएसएसबी की तरफ से विभिन्न विभागों में 1896 पदों पर भर्तियां की जानी हैं। रिक्तियों का विवरण आप नीचे देख सकते हैं-
आवेदन शुल्क
सामान्य ,ओबीसी, ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 100 रुपये का भुगतान करना होगा, जबकि एससी, एसटी, पीएच और सभी श्रेणी की महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है। परीक्षा शुल्क का भुगतान केवल डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग के माध्यम से करना होगा।
DSSSB Recruitment आयु सीमा
डीएसएसएसबी भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष, जबकि अधिकतम आयु 27 से 30 वर्ष (पद के मुताबिक) होनी चाहिए। डीएसएसएसबी नर्सिंग अधिकारी, फार्मासिस्ट और अन्य पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन संख्या 04/2024 रिक्ति नियमों के अनुसार आयु में अतिरिक्त छूट दी जाएगी।
शैक्षणिक योग्यता (DSSSB Educational Qualification)