बिहार सक्षमता परीक्षा 3 नोटिफिकेशन 2025 के अनुसार, बिहार सक्षमता परीक्षा फेज 3 रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 12 मार्च है।
Abhay Pratap Singh | February 23, 2025 | 10:52 AM IST
नई दिल्ली: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने बिहार सक्षमता परीक्षा 2025 चरण 3 के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है। बिहार के प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में नौकरी पाने के इच्छुक शिक्षक बीएसईबी की ऑफिशियल वेबसाइट bsebsakshamta.com के माध्यम से बीएसईबी सक्षमता परीक्षा 2025 चरण 3 के लिए आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।
पात्रता मानदंड के अनुसार, बिहार में स्थानीय निकायों के अंतर्गत प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक या उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक और पुस्तकालयाध्यक्ष आवेदन करने के पात्र हैं। जो अभ्यर्थी योग्यता परीक्षा के चरण 1 और चरण 2 में उत्तीर्ण नहीं हो पाए, वे चरण 3 में पुनः शामिल हो सकते हैं।
बिहार सक्षमता परीक्षा 3 नोटिफिकेशन 2025 के अनुसार, बिहार सक्षमता परीक्षा फेज 3 रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 12 मार्च है। उम्मीदवारों को 1,100 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा। हालांकि, जिन आवेदकों ने पहले चरण 2 के लिए शुल्क का भुगतान किया था, लेकिन परीक्षा के लिए उपस्थित नहीं हुए, उन्हें फिर से शुल्क का भुगतान करने से छूट दी गई है।
सक्षमता परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) के माध्यम से आयोजित की जाएगी। परीक्षा की अवधि 2 घंटे 30 मिनट की होगी। बिहार सक्षमता चरण-3 परीक्षा 5 अप्रैल को आयोजित की जाएगी। बिहार सक्षमता 3 एडमिट कार्ड 28 मार्च को और बिहार सक्षमता 3 रिजल्ट 28 अप्रैल को जारी किया जाएगा।
बिहार सक्षमता परीक्षा चरण 3 में सफल होने के लिए सामान्य/ पिछड़ा वर्ग/ अत्यंत पिछड़ा वर्ग के कैंडिडेट को क्रमश: 40%, 35.5% और 34% अंक लाना होगा। इसके अलावा, एससी/ एसटी/ दिव्यांग/ महिला उम्मीदवारों के लिए उत्तीर्ण अंक 32% है। अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर नोटिफिकेशन देख सकते हैं।
उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन करके आसानी बीएसईबी सक्षमता परीक्षा फेज 3 के लिए आवेदन कर सकते हैं:
यूजीसी नेट 2024 दिसंबर सत्र के लिए आयोजित परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in के माध्यम से यूजीसी नेट रिजल्ट 2024 की जांच या डाउनलोड कर सकते हैं।
Santosh Kumar