Santosh Kumar | May 18, 2024 | 02:04 PM IST | 1 min read
योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ofssbihar.org पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं। इससे संबंधित अधिसूचना बीएसईबी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा की है।
नई दिल्ली: बिहार विद्यालय परीक्षा बोर्ड (बीएसईबी) द्वारा छात्रों के लिए ऑनलाइन फैसिलिटेशन सिस्टम फॉर स्टूडेंट्स (ओएफएसएस) के माध्यम से कक्षा 11 में प्रवेश के लिए आवेदन विंडो फिर से खोल दी गई है। योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ofssbihar.org पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं। इससे संबंधित अधिसूचना बीएसईबी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा की है।
ऑनलाइन प्रवेश के लिए छात्रों को आवेदन शुल्क के रूप में 350 रुपये का भुगतान करना होगा। इसके तहत बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (बीएसईबी), सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई), इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (आईसीएसई) या किसी अन्य राष्ट्रीय/राज्य बोर्ड से मैट्रिक या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्र आवेदन करने के पात्र हैं।
ऑफलाइन शुल्क का भुगतान इलाहाबाद बैंक या भारतीय स्टेट बैंक की किसी भी शाखा में जाकर करना होगा। आवेदन पत्र भरने के लिए मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी का होना जरूरी है। प्रवेश से संबंधित सभी जानकारी मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी पर भेजी जाएगी। इसमें सीबीएसई, आईसीएसई समेत अन्य बोर्ड के छात्र भी हिस्सा ले सकते हैं।
उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन करके कक्षा 11वीं में प्रवेश के लिए बिहार ओएफएसएस आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं-
ऑनलाइन आवेदन से संबंधित किसी भी जानकारी या असुविधा के लिए छात्र हेल्पलाइन नंबर 0612-2230009 पर संपर्क कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए छात्र बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अधिसूचना में विस्तृत जानकारी देख सकते हैं।