राज्य के सरकारी विद्यालयों से कक्षा 10वीं की परीक्षा पास करने वाले विद्यार्थियों का नामांकन कक्षा 11वीं में उसी स्कूल में होगा, जहां से उन्होंने कक्षा 10वीं पास की है।
Saurabh Pandey | May 29, 2024 | 11:03 AM IST
नई दिल्ली : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की तरफ से बिहार माध्यमिक विशेष एवं कंपार्टमेंटल परीक्षा का रिजल्ट आज यानी 29 मई को बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://www.ofssbihar.org पर दोपहर 12 बजे जारी किया जाएगा। जिसके बाद उत्तीर्ण विद्यार्थी राज्य के इंटरमीडिएट कॉलेजों में 11वीं कक्षा के लिए नामांकन करने के लिए 29 मई से 31 मई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
बीएसईबी की तरफ से 11वीं में ऑनलाइन नामांकन के लिए ओएफएसएस नाम से एक मोबाइल एप बनाया गया है, जो गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है। इस एप की मदद से छात्र ऑनलाइन आवेदन से जुड़ी सभी जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं। विद्यार्थी इस बात का ध्यान रखें कि इस एप का इस्तेमाल आवेदन भरने के लिए नहीं किया जा सकेगा।
सामान्य आवेदन पत्र भरने से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी अथवा समस्याओं के निदान के लिए समिति के हेल्पलाइन नंबर-0612, 2230009 पर संपर्क कर सकते हैं।
यदि किसी विद्यार्थी ने 11वीं कक्षा में नामांकन के लिए उस सरकारी विद्यालय का विकल्प नहीं दिया है जहां से उसने 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की है तो भी उसका नामांकन उसके मूल सरकारी विद्यालय में ही उसके द्वारा ऑनलाइन आवेदन में दिए गए प्रथम विकल्प में अंकित संकाय में किया जाएगा।
अगर किसी सरकारी विद्यालय में नामांकन के लिए किसी खास संकाय की उपलब्धता नहीं है तो शिक्षा विभाग द्वारा संकाय की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी। सरकारी अथवा गैर सरकारी सभी इंटरस्तरीय शिक्षण संस्थानों में चयन सूची के आधार पर नामांकन के बाद पूर्व में मिलने वाली स्लाइड अप (SLIDE-UP) की व्यवस्था पूर्णतः समाप्त कर दी गई है। विशेष परिस्थिति में विद्यार्थी अपना नामांकन अन्य शिक्षण संस्थानों में सीट रिक्तता के आधार पर स्पॉट एडमिशन (SPOTADMISSION) के अवधि में ही करा पाएंगे ।
इससे पहले बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (बीएसईबी) ने बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं स्क्रूटनी परिणाम 2024 घोषित कर दिया है। जिन छात्रों ने बीएसईबी कक्षा 10वीं स्क्रूटनी प्रक्रिया 2024 के लिए आवेदन किया था, वे आधिकारिक वेबसाइट bsebscrutiny.com पर जाकर अपना परिणाम डाउनलोड कर सकते हैं। परिणाम तक पहुंचने के लिए छात्रों को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे रोल नंबर, रोल कोड और पासवर्ड का उपयोग करना होगा।
बिहार बोर्ड यानी बीएसईबी ने उन छात्रों के लिए स्क्रूटनी प्रक्रिया शुरू की थी जो बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 2024 के किसी एक या अधिक विषयों में अपने अंकों से संतुष्ट नहीं थे, बोर्ड ने उन्हें अपनी उत्तर पुस्तिकाओं की समीक्षा के लिए आवेदन करने का मौका दिया था।