BSEB ITI Language 2025 Admit Card: बीएसईबी आईटीआई भाषा विषय की परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, जानें एग्जाम डेट

Santosh Kumar | April 10, 2025 | 03:31 PM IST | 1 min read

औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य बीएसईबी आईटीआई भाषा विषय की परीक्षा का एडमिट कार्ड डाउनलोड कर संबंधित छात्रों को उपलब्ध कराएंगे।

बिहार बोर्ड ने अपने आधिकारिक 'एक्स' हैंडल के जरिए इस संबंध में जानकारी साझा की है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
बिहार बोर्ड ने अपने आधिकारिक 'एक्स' हैंडल के जरिए इस संबंध में जानकारी साझा की है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) ने औद्योगिक प्रशिक्षण उच्चतर माध्यमिक स्तरीय भाषा परीक्षा 2025 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। बिहार बोर्ड ने अपने आधिकारिक 'एक्स' हैंडल के जरिए इस संबंध में जानकारी साझा की है। बिहार बोर्ड ने समिति की आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर आईटीआई भाषा विषय की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी किया है।

बिहार बोर्ड 25 और 26 अप्रैल को आईटीआई भाषा की परीक्षा आयोजित करेगा। आईटीआई उच्चतर माध्यमिक स्तर की भाषा परीक्षा के विषयों में, उम्मीदवारों को हिंदी, अंग्रेजी और उर्दू में से किसी दो विषयों में उपस्थित होना होगा।

प्रत्येक परीक्षा की अवधि 3 घंटे 15 मिनट होगी। इसमें 15 मिनट का कूल ऑफ टाइम भी शामिल है। परीक्षा शुरू होने से पहले उम्मीदवारों को प्रश्नपत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट का समय मिलेगा। बोर्ड ने परीक्षा कार्यक्रम जारी किया है।

Also readBihar ITI Online Form 2025: बिहार आईटीआई प्रवेश परीक्षा आवेदन तिथि 17 अप्रैल तक बढ़ी, एग्जाम डेट में भी बदलाव

बीएसईबी की हिंदी, अंग्रेजी विषय की परीक्षा 25 अप्रैल को होगी। इस दिन परीक्षा दो पालियों में होगी। पहली पाली सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक होगी, जिसमें हिंदी विषय (कोड 106) की परीक्षा आयोजित की जाएगी।

दूसरी शिफ्ट दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक होगी, जिसमें अंग्रेजी विषय (कोड 105) की परीक्षा होगी। उर्दू भाषा की परीक्षा 26 अप्रैल 2025 को ही पहली शिफ्ट में होगी, जो सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक चलेगी।

बिहार बोर्ड के अनुसार, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य बीएसईबी आईटीआई भाषा विषय की परीक्षा का एडमिट कार्ड डाउनलोड कर संबंधित छात्रों को उपलब्ध कराएंगे। इसके लिए पोर्टल पर यूजरनेम और पासवर्ड दर्ज करना होगा।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications