Bihar ITI Online Form 2025: बिहार आईटीआई प्रवेश परीक्षा आवेदन तिथि 17 अप्रैल तक बढ़ी, एग्जाम डेट में भी बदलाव

बीसीईसीईबी ने आईटीआई कैट प्रवेश परीक्षा की तिथि में बदलाव किया है। बोर्ड ने आधिकारिक वेबसाइट पर इस संबंध में अधिसूचना जारी की है।

इससे पहले बिहार आईटीआई कैट 2025 प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 7 अप्रैल तय की गई थी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
इससे पहले बिहार आईटीआई कैट 2025 प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 7 अप्रैल तय की गई थी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Santosh Kumar | April 4, 2025 | 06:12 PM IST

नई दिल्ली: बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा बोर्ड (बीसीईसीईबी) ने बिहार औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान प्रतियोगी प्रवेश परीक्षा (आईटीआई कैट) 2025 के लिए आवेदन की तिथि बढ़ा दी है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in के जरिए आवेदन कर सकते हैं। इससे पहले बिहार आईटीआई कैट 2025 प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 7 अप्रैल तय की गई थी।

बीसीईसीईबी ने बिहार आईटीआई कैट प्रवेश परीक्षा की तिथि में भी बदलाव किया है। बोर्ड ने आधिकारिक वेबसाइट पर इस संबंध में अधिसूचना जारी की है। बिहार आईटीआई कैट प्रवेश परीक्षा अब 17 मई को आयोजित की जाएगी।

परीक्षा ऑफ़लाइन (ओएमआर-आधारित) प्रारूप में आयोजित की जाएगी जिसमें गणित, विज्ञान और सामान्य ज्ञान से 150 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे। परीक्षा कुल 300 अंकों की होगी और इस परीक्षा में कोई नकारात्मक अंकन नहीं है।

Bihar ITI Admission 2025: पात्रता मानदंड

बिहार आईटीआई एडमिशन के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10 या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। 1 अगस्त 2025 तक न्यूनतम आयु 14 वर्ष होनी चाहिए, जबकि कुछ ट्रेडों (जैसे मैकेनिक ट्रैक्टर और मोटर वाहन मैकेनिक) के लिए न्यूनतम आयु 17 वर्ष है।

इस परीक्षा के लिए कोई अधिकतम आयु सीमा नहीं है। उम्मीदवारों के पास बिहार का वैध निवास प्रमाण पत्र होना चाहिए। एससी, एसटी, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस और पीडब्ल्यूडी श्रेणियों को बिहार सरकार के नियमों के अनुसार आरक्षण का लाभ मिलेगा।

Also readBCECEB DCECE 2025: बीसीईसीईबी डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्रवेश परीक्षा पंजीकरण bceceboard.bihar.gov.in पर शुरू

Bihar ITI Online Form 2025: इंपोर्टेंट डेट्स

एडमिशन मेरिट के आधार पर होगा और इस परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को रिजल्ट घोषित होने के बाद काउंसलिंग और सीट आवंटन के लिए बुलाया जाएगा। बिहार आईटीआई से जुड़ी तिथियां नीचे दी गई टेबल में देख सकते हैं-

इवेंटडेट

ऑनलाइन पंजीकरण की अंतिम तिथि

17.04.2025

भुगतान की अंतिम तिथि (नेट बैंकिंग/डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/यूपीआई)

18.04.2025

आवेदन फॉर्म में संशोधन

20.04.2025 से 22.04.2025

ऑनलाइन एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि

06.05.2025

प्रस्तावित परीक्षा तिथि

17.05.2025

[

विशेष समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications