Santosh Kumar | September 23, 2025 | 12:02 PM IST | 1 min read
जिन छात्रों ने अभी तक हस्ताक्षरित घोषणापत्र के साथ अपना डमी पंजीयन कार्ड अपलोड नहीं किया है, उन्हें 23 से 25 सितंबर के बीच ऐसा करना होगा।
नई दिल्ली: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) ने 1 अक्टूबर 2023 से 4 जून 2024 तक निलंबित गैर-सरकारी अनुदानित माध्यमिक विद्यालयों के छात्रों के लिए आगामी बोर्ड परीक्षाओं के लिए डमी पंजीकरण कार्ड अपलोड करने की समय सीमा बढ़ा दी है। जारी नोटिस के अनुसार, नई तिथि 25 सितंबर, 2025 है। डमी पंजीकरण कार्ड, हस्ताक्षरित घोषणापत्र के साथ, बोर्ड की वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर अपलोड करना होगा।
जिन छात्रों ने अभी तक हस्ताक्षरित घोषणापत्र के साथ अपना डमी पंजीकरण कार्ड अपलोड नहीं किया है, उन्हें 23 से 25 सितंबर के बीच ऐसा करना होगा। यह अपलोड हो जाने के बाद ही छात्र का मूल पंजीकरण कार्ड जारी किया जाएगा।
इसकी मदद से वे 2026 की माध्यमिक वार्षिक परीक्षा के लिए आवेदन कर सकेंगे। यदि कोई छात्र अपना पंजीयन कार्ड अपलोड नहीं करता है, तो उसका मूल पंजीकरण कार्ड रद्द कर दिया जाएगा और वह अपना आवेदन पूरा नहीं कर पाएगा।
इसके लिए पूरी तरह से छात्र और उनके अभिभावक जिम्मेदार होंगे। यह नियम केवल उन गैर-सरकारी सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों पर लागू होता है जिनके छात्र पहले ही पंजीकरण हो चुके हैं, लेकिन उन्होंने अपने कार्ड अपलोड नहीं किए हैं।
इस संबंध में पूर्व में जारी अधिसूचना की शेष शर्तें यथावत रहेंगी। ये छात्र स्वतंत्र कोटि के अंतर्गत वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2026 (सत्र 2025-26) में सम्मिलित हो सकेंगे। बीएसईबी द्वारा आवेदन लिंक 10 से 18 सितंबर तक सक्रिय रहा।
यदि कार्ड अपलोड करने में कोई परेशानी हो तो छात्र समिति के हेल्पलाइन नंबर 0612-2232074, या 8308266481 / 9718052703 पर संपर्क कर या bsebsehelpdesk@gmail.com पर ईमेल कर सहायता प्राप्त कर सकते हैं।
दूसरी ओर स्कूल बैग पर जीएसटी 18% बरकरार रखा गया है। ऑल इंडिया स्कूल बैग एसोसिएशन के संस्थापक ने कहा कि सरकार ने स्कूल बैग पर कर घटाने के लिए कोई कदम नहीं उठाया है। इससे छोटे कारोबारियों को नुकसान होगा।
Press Trust of India