Bihar STET Admit Card 2025: बिहार एसटीईटी एडमिट कार्ड bsebstet.org पर जारी, परीक्षा 14 अक्टूबर से

Abhay Pratap Singh | October 11, 2025 | 04:34 PM IST | 2 mins read

बीएसईबी एसटीईटी 2025 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि जैसे लॉगिन क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी।

बिहार एसटीईटी 2025 परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित की जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
बिहार एसटीईटी 2025 परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित की जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने 11 अक्टूबर को माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2025 (STET 2025) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। पंजीकृत उम्मीदवार बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट bsebstet.org के माध्यम से बिहार एसटीईटी 2025 एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

बीएसईबी एसटीईटी एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि जैसे लॉगिन क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी। बिहार एसटीईटी एडमिट कार्ड में कैंडिडेट का नाम, रोल नंबर, आवेदन संख्या, परीक्षा तिथि व समय, परीक्षा केंद्र का नाम व पता और परीक्षा दिवस निर्देश की जांच कर सकते हैं।

बिहार एसटीईटी 2025 परीक्षा 14 अक्टूबर से कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित की जाएगी। परीक्षा की कुल अवधि 2 घंटे 30 मिनट होगी। बिहार राज्य शिक्षक पात्रता परीक्षा का पेपर 1 माध्यमिक शिक्षक (कक्षा 9 से 10) के लिए और पेपर 2 उच्चतर माध्यमिक शिक्षक (कक्षा 11 से 12) के पदों के लिए आयोजित की जाती है।

Also readBSEB SAV Result 2025: बिहार सिमुलतला आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा रिजल्ट biharsimultala.com पर जारी

बीएसईबी बिहार एसटीईटी 2025 परीक्षा में कुल 150 अंकों के लिए 150 प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा। गलत उत्तर के लिए कोई अंक नहीं काटा जाएगा। परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को अपने एसटीईटी एडमिट कार्ड के साथ एक मूल फोटो पहचान पत्र परीक्षा केंद्र पर लाना होगा।

बिहार एसटीईटी 2025 चयन प्रक्रिया में केवल ऑनलाइन सीबीटी परीक्षा को शामिल किया गया है। परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को बिहार एसटीईटी सर्टिफिकेट दिया जाएगा, जो आजीवन के लिए वैध है। अधिक जानकारी के लिए https://bsebstet.org/ पर विजिट कर सकते हैं।

Bihar STET 2025 Admit Card: डाउनलोड करें

उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन करके बिहार एसटीईटी 2025 हाल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं:

  1. बीएसईबी एसटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट bsebstet.org पर जाएं।
  2. होमपेज पर, बिहार एसटीईटी 2025 एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें।
  3. लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  4. बीएसईबी एसटीईटी एडमिट कार्ड डाउनलोड करें व प्रिंट निकाल लें।
[

विशेष समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications