BSEB SAV Entrance Exam 2026: बिहार सिमुलतला प्रवेश परीक्षा पंजीकरण कक्षा 6 के लिए आज से शुरू, आवेदन लिंक जानें

Abhay Pratap Singh | September 1, 2025 | 10:38 AM IST | 2 mins read

बिहार राज्य के मान्यता प्राप्त विद्यालय में कक्षा 5वीं में अध्ययनरत छात्र सिमुलतला आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2026 कक्षा 6 के लिए ऑनलाइन आवेदन के पात्र हैं।

बीएसईबी एसएवी कक्षा 6 एडमिशन 2026 के लिए प्रवेश परीक्षा दो चरणों में कराई जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
बीएसईबी एसएवी कक्षा 6 एडमिशन 2026 के लिए प्रवेश परीक्षा दो चरणों में कराई जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने 1 सितंबर से सिमुलतला आवासीय विद्यालय कक्षा 6 प्रवेश परीक्षा 2026 के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है। छात्र व उनके अभिभावक आधिकारिक वेबसाइट biharsimultala.com पर जाकर अंतिम तिथि 15 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं।

बीएसईबी एसएवी कक्षा 6 प्रवेश परीक्षा 2026 के लिए आवेदक की आयु 1 अप्रैल, 2026 को 10 से 12 वर्ष होनी चाहिए। साथ ही, बिहार राज्य के मान्यता प्राप्त विद्यालय में कक्षा 5वीं में अध्ययनरत हो। बिहार एसएवी एंट्रेंस एग्जाम 2026 में माध्यम से कक्षा 6 कुल 120 छात्र-छात्राओं को प्रवेश दिया जाएगा।

सिमुलतला आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2026 दो चरणों (प्रारंभिक और मुख्य) में आयोजित की जाएगी। प्रारंभिक प्रवेश परीक्षा में सफल छात्र ही मुख्य परीक्षा में उपस्थित होने के लिए पात्र होंगे। दिव्यांग श्रेणी के अभ्यर्थियों को 5% क्षैतिज आरक्षण दिया जाएगा। चयनित छात्रों का विकलांगता का स्तर 40% से कम नहीं होना चाहिए।

Also readUP School News: यूपी के जूनियर हाईस्कूलों में छात्र करेंगे आईटी की पढ़ाई, एससीईआरटी ने पाठ्यक्रम किया तैयार

बीएसईबी एसएवी एंट्रेंस एग्जाम 2026 कक्षा 6 के लिए आवेदन करने वाले अनारक्षित/ आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग/ अत्यंत पिछड़ा वर्ग एवं पिछड़ा वर्ग के लिए शुल्क 200 रुपए है, जबकि एससी/ एसटी के लिए 50 रुपए है। अधिक जानकारी और नवीनतम अपडेट के लिए सिमुलतला आवासीय विद्यालय की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

बिहार सिमुलतला कक्षा 6 प्रवेश 2026 के लिए प्रारंभिक परीक्षा 31 अक्टूबर को दोपहर 1:00 बजे से 3:30 बजे तक राज्य के प्रत्येक जिला मुख्यालयों में आयोजित की जाएगी। वहीं, बीएसईबी सिमुलतला कक्षा 6 मुख्य परीक्षा जनवरी, 2026 में दो पालियों में पटना जिला मुख्यालय के परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।

Simultala Residential School Admission 2026: आवेदन के चरण जानें

सिमुलतला आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2026 कक्षा के लिए आवेदन फॉर्म निम्नलिखित चरणों का पालन करके भर सकते हैं:

  • सबसे पहले, आधिकारिक वेबसाइट biharsimultala.com पर जाएं।
  • होमपेज पर उपलब्ध ‘रजिस्टर न्यू कैंडिडेट’ लिंक पर क्लिक करें।
  • पंजीकरण करें और जनरेट क्रेडेंशियल की सहायता से लॉगिन करें।
  • आवेदन फॉर्म भरें, शुल्क जमा करें और फॉर्म सबमिट करें.
  • भविष्य के संदर्भ के लिए बिहार एसएवी एग्जाम फॉर्म का प्रिंट निकाल लें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications