बिहार बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित होने पर विद्यार्थी इसे results.biharboardonline.com, biharboardonline.com या biharboardonline.bihar.gov.in पर चेक कर सकेंगे। रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र वेबसाइट के अलावा DigiLocker एप या पोर्टल पर लॉगिन करके भी रिजल्ट चेक कर पाएंगे।
Saurabh Pandey | March 26, 2025 | 12:24 PM IST
नई दिल्ली : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) जल्द ही बीएसईबी मैट्रिक रिजल्ट 2025 जारी करेगी। परीक्षा में शामिल उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट results.biharboardonline.com पर जाकर अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकेंगे। बीएसईबी के अध्यक्ष आनंद किशोर के अनुसार, रिजल्ट 31 मार्च तक जारी होने की उम्मीद है।
बीएसईबी अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा कि हमारा लक्ष्य 31 मार्च तक मैट्रिक रिजल्ट घोषित करना है और हम मैट्रिक रिजल्ट की तैयारी कर रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि मैट्रिक रिजल्ट 31 मार्च तक घोषित हो जाएगा।
बिहार बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित होने पर विद्यार्थी इसे results.biharboardonline.com, biharboardonline.com या biharboardonline.bihar.gov.in पर चेक कर सकेंगे। रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र वेबसाइट के अलावा DigiLocker एप या पोर्टल पर लॉगिन करके भी रिजल्ट चेक कर पाएंगे।
बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा 17 से 25 फरवरी तक आयोजित की गई थी, जिसमें 15.68 लाख स्टूडेंट्स ने भाग लिया था।
बिहार बोर्ड परीक्षा में पास होने के लिए छात्रों को प्रत्येक विषय में कम से कम 30 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे। इसके अलावा, कक्षा 12 के छात्रों को परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए प्रैक्टिकल परीक्षा में कम से कम 40% अंक की आवश्यकता होती है।
पिछले वर्ष बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा 2024 के नतीजे 31 मार्च 2024 को घोषित किए गए थे, जहां कुल मिलाकर 82.91 फीसदी छात्रों को सफल घोषित किया गया था। जिला स्कूल पूर्णिया के शिवंकर कुमार ने 97.80 प्रतिशत (489) अंक लाकर राज्यभर में पहला स्थान हासिल किया था। वहीं दूसरे स्थान पर समस्तीपुर जिले के वी हाई स्कूल मोवाजीदपुर नॉर्थ के आदर्श कुमार (97.60 प्रतिशत - 488 अंक) रहे थे।
बीएसईबी ने बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट रिजल्ट 2025 जारी कर दिया है। इस वर्ष इंटरमीडिएट का पास प्रतिशत 86.5 रहा है। स्ट्रीमवाइज बात करें तो आर्ट्स संकाय में कुल 82.75 फीसदी, कॉमर्स में 94.77 पर्सेंट और साइंस स्ट्रीम में कुल 88.59 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं।
बिहार बोर्ड ने इंटर टॉपर को इनाम देने की घोषणा भी की है। पहले स्थान पर आने वाले टॉपर्स को दो लाख रुपये का पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। इसी तरह दूसरे स्थान पर आने वाले को 1.50 लाख, तीसरे स्थान पर आने वाले को 50 हजार और चौथे एवं पांचवें स्थान पर आने वाले को 30-30 हजार रुपये देने की घोषणा हुई है। वहीं, लैपटॉप और मेडल से भी सम्मानित किया जाएगा।