BRO Recruitment 2024: सीमा सड़क संगठन में 466 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू, 10वीं पास को मिलेगा मौका

बीआरओ भर्ती 2024 के तहत आवेदन करने वाले रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को शुल्क भुगतान में छूट दी गई है।

बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन भर्ती 2024 के लिए आवेदन की आखिरी तिथि 10 सितंबर है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन भर्ती 2024 के लिए आवेदन की आखिरी तिथि 10 सितंबर है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | August 21, 2024 | 10:06 AM IST

नई दिल्ली: सीमा सड़क संगठन (बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन) ने सामान्य रिजर्व इंजीनियर बल में भर्ती के लिए भारतीय नागरिकों (केवल पुरुष) से पर्यवेक्षक, मशीनिस्ट और चलक यांत्रिक परिवहन सहित विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट bro.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

सामान्य रिजर्व इंजीनियर बल भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तिथि 10 सितंबर तय की गई है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 10 अगस्त 2024 से शुरू की गई है। सामान्य/ ओबीसी/ ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के आवेदकों को 50 रुपये शुल्क देना होगा, जबकि एससी/ एसटी के लिए आवेदन निःशुल्क है।

Background wave

आवेदन करने वाले उम्मीदवार मान्यता प्राप्त बोर्ड के किसी भी संस्थान से कक्षा 10वीं की परीक्षा पास हो। साथ ही, संबंधित क्षेत्र में आईटीआई की डिग्री होनी चाहिए। बीआरओ भर्ती 2024 के लिए कैंडिडेट की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 27 वर्ष निर्धारित की गई है।

Also readIndian Bank Recruitment 2024: इंडियन बैंक में स्थानीय बैंक अधिकारी के 300 पदों पर आवेदन शुरू, पात्रता जानें

बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 466 रिक्तियां भरी जाएंगी। जिनमें से ड्राफ्टमैन/नक्शानवीस के 16 पद, पर्यवेक्षक (प्रशासन) के 2, टर्नर के 10, मशीनिस्ट का 1 पद, चालक रोड रोलर (सामान्य ग्रेड) के 2 पद और प्रचालक उत्खनन मशीनरी (सामान्य ग्रेड) के 18 पद शामिल हैं। इसके अलावा, चलक यांत्रिक परिवहन (सामान्य ग्रेड) के 417 रिक्त पद भरे जाएंगे।

उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को 18,000 रुपये से 56,900 रुपये तक प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा। सीमा सड़क संगठन भर्ती 2024 से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन देख सकते हैं।

Border Road Organisation Bharti 2024: आवेदन कैसे करें?

पात्र कैंडिडेट नीचे बताए गए चरणों का पालन करके आसानी से बीआरओ भर्ती 2024 के लिए आवेदन कर सकते हैं:

  • आधिकारिक वेबसाइट www.bro.gov.in पर विजिट करें।
  • होमपेज पर ‘ऑनलाइन आवेदन करें’ पर क्लिक करें।
  • अपना नाम, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर दर्ज करें।
  • इसके बाद कैंडिडेट लॉगिन करें।
  • आवश्यक जानकारी दर्ज करें और दस्तावेज अपलोड करें।
  • आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म को सबमिट करें।
  • भरे गए फॉर्म को डाउनलोड करके प्रिंटआउट निकाल लें।
[

विशेष समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications