Abhay Pratap Singh | August 21, 2024 | 09:16 AM IST | 2 mins read
हरियाणा नीट यूजी 2024 काउंसलिंग पंजीकरण की अंतिम तिथि 25 अगस्त है। राउंड 1 काउंसलिंग के लिए च्वाइस फिलिंग की सुविधा भी आज से शुरू होगी।
नई दिल्ली: हरियाणा चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग द्वारा आज यानी 21 अगस्त से हरियाणा नीट यूजी काउंसलिंग 2024 राउंड-1 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। राज्य के सरकारी और निजी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस, बीडीएस पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट uhsr.ac.in पर जाकर पंजीकरण कर सकते हैं।
शेड्यूल के अनुसार, हरियाणा नीट यूजी 2024 काउंसलिंग पंजीकरण की अंतिम तिथि 25 अगस्त तय की गई है। हरियाणा राज्य मेरिट के लिए पात्र होने के लिए उम्मीदवारों को एनटीए द्वारा आयोजित NEET UG 2024 में उत्तीर्ण होना चाहिए। हरियाणा MBBS, BDS में NEET UG परीक्षा में प्राप्त मेरिट के आधार पर प्रवेश होगा।
हरियाणा नीट काउंसलिंग 2024 के लिए पंजीकरण करने वाले अनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को 2,500 रुपये और हरियाणा के एससी/ बीसी/ ईडब्ल्यूएस/ पीडब्ल्यूडी श्रेणी के छात्रों को 1,250 रुपये शुल्क भुगतान करना होगा। इसके अलावा, एनआरआई कैटेगरी के आवेदकों को 10,000 रुपये का पंजीकरण शुल्क देना होगा।
राज्य के अधिकारियों ने कहा, “निजी विश्वविद्यालयों के अंतर्गत आने वाले सभी निजी मेडिकल/ डेंटल संस्थान काउंसलिंग हेतु स्वीकृत सीटों के लिए 2,000 रुपये प्रोसेसिंग फीस जमा करेंगे।” सरकारी आंकड़ों के अनुसार, हरियाणा के मेडिकल कॉलेजों में कुल 2,185 एमबीबीएस सीटें उपलब्ध हैं।
नोटिस में कहा गया कि, “ऑनलाइन काउंसलिंग के समय उम्मीदवार द्वारा चुने गए कोर्स और मेडिकल कॉलेजों को अंतिम माना जाएगा और किसी भी परिस्थिति में इसमें कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। उम्मीदवारों को अधिसूचित अंतिम तिथि के बाद वरीयताएं भरने या संपादित करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।”
उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन करके आसानी से हरियाणा नीट यूजी काउंसलिंग राउंड-1 के लिए पंजीकरण कर सकते हैं: