BPSSC SI Prohibition Mains 2025: बिहार एसआई मद्य निषेध मुख्य परीक्षा कार्यक्रम जारी, एडमिट कार्ड 14 अगस्त को

Abhay Pratap Singh | August 7, 2025 | 03:36 PM IST | 2 mins read

बिहार पुलिस एसआई प्रोहिबिशन भर्ती 2025 प्रक्रिया में प्रीलिम एग्जाम, मेंस एग्जाम और पीईटी/ पीएसटी को शामिल किया गया है।

बिहार पुलिस एसआई मुख्य 2025 परीक्षा 31 अगस्त को कराई जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
बिहार पुलिस एसआई मुख्य 2025 परीक्षा 31 अगस्त को कराई जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग (BPSSC) ने विज्ञापन संख्या 01/2025 के अंतर्गत मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग में उप-निरीक्षक (SI) के पदों पर भर्ती के लिए मुख्य परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है। अधिसूचना के अनुसार, बीपीएसएससी एसआई प्रोहिबिशन मेन्स 2025 एग्जाम 31 अगस्त को आयोजित की जाएगी।

बिहार एसआई मद्य निषेध मुख्य परीक्षा 2025 में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों के लिए एडमिट कार्ड 14 अगस्त, 2025 को bpssc.bihar.gov.in पर जारी किए जाएंगे। बिहार पुलिस एसआई एडमिट कार्ड 2025 डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन संख्या और पासवर्ड जैसे लॉगिन क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी।

आधिकारिक नोटिस के अनुसार, डाक द्वारा प्रवेश पत्र नहीं भेजा जाएगा। कैंडिडेट को प्रवेश पत्र के साथ एक फोटो पहचान पत्र लाना होगा। बिहार पुलिस अवर निरीक्षक मद्य निषेद्य भर्ती 2025 मुख्य परीक्षा के लिए कुल 560 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया है। इस भर्ती अभियान के माध्यम से सब-इंस्पेक्टर के कुल 28 पदों को भरा जाएगा।

Also readBihar Teacher Transfer: बिहार के शिक्षक अपने पसंदीदा स्थानों पर ले सकेंगे ट्रांसफर, सीएम नीतीश ने किया ऐलान

BPSSC SI Mains Admit Card 2025: डाउनलोड करें?

उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन करके बीपीएसएससी एसआई मेन्स एडमिट कार्ड 2025 डाउनलोड कर सकते हैं:

  • आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bihar.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर, SI निषेध टैब पर विजिट करें।
  • एसआई निषेध मुख्य प्रवेश पत्र लिंक पर क्लिक करें।
  • लॉगिन करें और एडमिट कार्ड डाउनलोड करें।
  • भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट निकालकर रख लें।

अधिसूचना के अनुसार, किसी कारणवश वेबसाइट से ई-प्रवेश पत्र डाउनलोड करने में असमर्थ कैंडिडेट 26 जुलाई, 2025 को सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग के 5, हार्डिंग रोड, पटना-800001 स्थित कार्यालय से डुप्लीकेट ई-एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं।

BPSSC Bihar SI Prohibition Mains Date 2025: बिहार एसआई मुख्य परीक्षा कार्यक्रम

नीचे दी गई सारणी में कैंडिडेट बिहार एसआई मद्य निषेध मुख्य परीक्षा 2025 का कार्यक्रम जांच सकते हैं:

परीक्षा तिथिपरीक्षा पालीपरीक्षा का समयपरीक्षा केंद्र पर रिपोर्टिंग टाइम
31 जुलाई, 2025प्रथम पालीसुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तकसुबह 8:30 बजे
द्वितीय पालीदोपहर 2:30 बजे से शाम 4:30 बजे तकदोपहर 1:00 बजे


Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications