बिहार टीचर रिक्रूटमेंट एग्जाम फेज-3 में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड के साथ पहचान पत्र जैसे आधारकार्ड परीक्षा के दौरान ले जाना होगा।
Abhay Pratap Singh | March 7, 2024 | 07:46 PM IST
नई दिल्ली: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने 15 मार्च को आयोजित बीपीएससी टीआरई 3.0 परीक्षा 2024 में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए अधिसूचना जारी किया है। बीपीएससी ने नोटिस में बताया गया कि कैंडेडेट को डाक के माध्यम से प्रवेश पत्र नहीं भेजा जाएगा।
आयोग ने कहा कि प्रवेश पत्र में फोटो और हस्ताक्षर स्पष्ट नहीं होने पर अभ्यर्थी को आयोग की वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर उपलब्ध घोषणा पत्र भरकर राजपत्रित अधिकारी से प्रमाणित रंगीन फोटो चस्पा कर 15 मार्च को एग्जाम सेंटर के केंद्र अधीक्षक को सौंपना होगा। वहीं, घोषणा पत्र में उम्मीवार को अंग्रेजी और हिंदी में हस्ताक्षर भी करने होंगे।
नोटिस में आगे बताया गया कि पदाधिकारी द्वारा सत्यापित दो रंगीन फोटो में से एक फोटो प्रवेश पत्र पर चिपकाना होगा। जबकि दूसरी फोटो प्रवेश पत्र के कार्यालय प्रति में केंद्र अधीक्षक के समक्ष चिपकाना होगा। इसके अलावा उम्मीदवार को आवेदन भरते समय दर्ज किए गए पहचान पत्र (आधार कार्ड) को प्रवेश पत्र के साथ परीक्षा केंद्र पर ले जाना होगा।
Also readBPSC TRE Exam Postponed: बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा 16 मार्च का पेपर स्थगित, नई डेट का इंतजार
बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा चरण तीन में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों से प्राप्त कागजात एवं फोटो के सत्यापन के बाद ही उन्हें परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जाएगी। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर जाकर नोटिफिकेशन देख सकते हैं।
बीपीएससी टीआरई 3.0 शिक्षक भर्ती परीक्षा 15 मार्च को दो पालियों में सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2:30 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित होगी। हालाँकि, किन्हीं कारणवश आयोग द्वारा 16 मार्च को आयोजित होने वाली परीक्षा रद्द कर दी गई है।
बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन ने बताया कि अभ्यर्थियों को परीक्षा शुरू होने के 1 घंटे पहले एग्जाम सेंटर में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। वहीं, परीक्षा समाप्त होने के बाद ओएमआर आंसर शीट सील बंद कराने के बाद अभ्यर्थी परीक्षा कक्ष छोड़ सकेंगे। बिहार टीआरई 3.0 परीक्षा ढाई घंटे की अवधि के लिए आयोजित होगी।