Saurabh Pandey | March 6, 2024 | 07:18 PM IST | 2 mins read
बिहार शिक्षक भर्ती 2024 15 मार्च को होने वाली परीक्षा का एडमिट कार्ड 7 मार्च को आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जारी किया जाएगा। बीपीएससी परीक्षा के लिए पंजीकृत अभ्यर्थी इसे अपने लॉगिन क्रेडेंशियल की मदद से डाउनलोड कर सकेंगे।
नई दिल्ली : बिहार लोक सेवा आयोग की तरफ से 16 मार्च को एक पाली में होने वाली शिक्षक भर्ती परीक्षा 2024 को अपरिहार्य कारणों की वजह से स्थगित कर दिया गया है। आयोग की तरफ से एक नोटिस जारी कर इस बारे में जानकारी दी गई है। बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा 2024 का शेड्यूल 29 फरवरी को जारी किया गया था, जिसमें 15 और 16 फरवरी को परीक्षा आयोजित होने वाली थी।
बीपीएससी की तरफ से कहा गया है कि 15 फरवरी को दो पालियों में होने वाली परीक्षा अपने निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक ही आयोजित की जाएगी। पहली पाली 9:30 बजे से दोपहर 12 बजे तक चलेगी। पहली पाली में गणित एवं विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत एवं उर्दू विषय का पेपर होगा।
दूसरी पाली दोपहर 2:30 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगी। इसमें सामान्य उर्दू एवं बांग्ला विषयय की परीक्षा होगा। शिक्षा विभाग के मध्य विद्यालय वर्ग 1 से 5 के सभी विषयों के लिए। दूसरा सामान्य विषय होगा, जिसमें अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग वर्ग 1 से 5 तक विषय होंगे।
बिहार शिक्षक भर्ती 2024 15 मार्च को होने वाली परीक्षा का एडमिट कार्ड 7 मार्च को आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जारी किया जाएगा। बीपीएससी परीक्षा के लिए पंजीकृत अभ्यर्थी इसे अपने लॉगिन क्रेडेंशियल की मदद से डाउनलोड कर सकेंगे।
बीपीएससी टीआरई 3.0 परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा शुरू होने से एक घंटा पहले तक ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। परीक्षा का समय समाप्त होने के बाद यूज की गई ओएमआर आंसर शीट को सील बंद कराने के बाद ही परीक्षा कक्ष छोड़ेगें।