प्रियंका गांधी ने कहा कि युवाओं के भविष्य की चिंता करना और नीतियां बनाना सरकार का काम है, लेकिन भाजपा सिर्फ अपनी कुर्सी बचाने में लगी है।
Press Trust of India | December 26, 2024 | 03:59 PM IST
नई दिल्ली: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने गुरुवार (26 दिसंबर) को बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज को लेकर राज्य सरकार और भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि भाजपा केवल अपनी कुर्सी बचाना चाहती है।
बीपीएससी की ओर से 13 दिसंबर को आयोजित सीसीई के प्रश्नपत्र लीक होने का दावा करने वाले अभ्यर्थियों ने परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर पटना में विरोध-प्रदर्शन किया, जिस दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज किया।
पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) राजीव मिश्रा ने कहा था कि पुलिसकर्मियों को प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज करना पड़ा, जब उनमें से कुछ बैरिकेड तोड़ बीपीएससी कार्यालय तक पहुंच गए और यातायात बाधित कर दिया।
प्रियंका गांधी ने अपने व्हाट्सएप चैनल पर लिखा, "युवाओं पर लाठीचार्ज क्रूरता है। भाजपा राज में रोजगार मांगने वालों पर लाठीचार्ज होता है। यूपी हो, बिहार हो या एमपी, हर जगह आवाज उठाने पर लोगों को पीटा जाता है।"
प्रियंका गांधी ने कहा कि युवाओं के भविष्य की चिंता करना और नीतियां बनाना सरकार का काम है, लेकिन भाजपा सिर्फ अपनी कुर्सी बचाने में लगी है। उन्होंने आरोप लगाया, "जो मांगेगा रोजगार, उस पर होगा अत्याचार।"
बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज की निंदा करते हुए लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने भी राज्य सरकार पर अपनी विफलताओं को छिपाने के लिए यह कृत्य करने का आरोप लगाया।