बीपीएससी 70वीं प्रारंभिक परीक्षा में प्रत्येक प्रश्न के लिए चार विकल्प होंगे तथा प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/3 (एक तिहाई) अंक काटे जाएंगे।उम्मीदवार अपना प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइटों bpsc.bih.nic.in या onlinebpsc.bihar.gov.in से डाउनलोड कर सकेंगे।
Saurabh Pandey | December 25, 2024 | 12:46 PM IST
नई दिल्ली : बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने 70वीं सीसीई प्रीलिम्स पुन: परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी करने की तिथि घोषित कर दी है। परीक्षा के लिए पंजीकृत उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in अथवा onlinebpsc.bihar.gov.in पर जाकर 27 दिसंबर से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
बीपीएससी 70वीं सीसीई प्रीलिम्स पुन: परीक्षा एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को यूजरनेम, पासवर्ड दर्ज कर लॉगिन करना होगा। ई एडमिट कार्ड में अभ्यर्थी को आवंटित परीक्षा केन्द्र कोड के रूप में दर्ज होगा, जिसमें केन्द्र कोड एवं जिला का नाम अंकित रहेगा।
सभी अभ्यर्थियों को ई- एडमिट कार्ड की एक अतिरिक्त प्रति अपने साथ परीक्षा केन्द्र पर लेकर जाना होगा और उसे परीक्षा अवधि में वीक्षक के सामने हस्ताक्षर कर उन्हें देना होगा। परीक्षा केन्द्र कोड के संबंध में विस्तृत जानकारी डैशबोर्ड पर 2 जनवरी 2025 से उपलब्ध कराई जाएगी।
बीपीएससी 70वीं सीसीई प्रीलिम्स पुन: परीक्षा 4 जनवरी 2025 को 12 बजे से दोपहर 2 बजे तक पटना जिले में स्थित परीक्षा केन्द्रों में आयोजित की जाएगी। अभ्यर्थियों को सुबह 11 बजे तक ही परीक्षा केन्द्र में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। अभ्यर्थी निर्धारित समय 9:30 बजे तक निश्चित रूप से परीक्षा केन्द्र पर उपस्थित होना होगा।
बीपीएससी 70वीं प्रारंभिक परीक्षा में प्रत्येक प्रश्न के लिए चार विकल्प होंगे तथा प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/3 (एक तिहाई) अंक काटे जाएंगे। उम्मीदवार अपना प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइटों bpsc.bih.nic.in या onlinebpsc.bihar.gov.in से डाउनलोड कर सकेंगे।
Also read BPSC News: बीपीएससी 70वीं सीसीई परीक्षा नहीं होगी रद्द; 34 उम्मीदवारों के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी