BPSC Teacher Recruitment 2024: बिहार में हेड टीचर के 40,247 पदों पर भर्ती, 11 मार्च से शुरू होगा आवेदन

बिहार में हेड टीचर पदों पर केवल वही शिक्षक आवेदन करने के पात्र होंगे, जिनके पास सरकारी प्रारंभिक विद्यालयों में कम से कम 8 वर्ष तक पढ़ाने का अनुभव हो और 58 वर्ष से अधिक न हों।

बीपीएससी हेड टीचर भर्ती 2024। (प्रतीकात्मक-शटरस्टॉक)

Saurabh Pandey | March 2, 2024 | 04:19 PM IST

नई दिल्ली : बिहार सरकार के शिक्षा विभाग ने प्राथमिक विद्यालयों में प्रधान शिक्षक के कुल 40,247 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। शिक्षण के क्षेत्र में करियर बनाने का सपना देख रहे पात्र उम्मीदवारों के लिए यह एक सुनहरा अवसर है। इन रिक्तियों के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया 11 मार्च से शुरू होगी। आवेदन पत्र जमा करने की आखिरी तारीख 2 अप्रैल 2024 तक है।

कैटेगरीवाइज रिक्तियों की संख्या

बिहार के प्राथमिक विद्यालयों में प्रधान शिक्षक के कुल 40,247 पदों पर भर्ती की जानी है। रिक्तियों की कैटेगरीवाइज संख्या नीचे देख सकते हैं।

  • अनारक्षित वर्ग - 10081 पद
  • अनुसूचित जाति - 8041 पद
  • अनुसूचित जन जाति - 806 पद
  • ईडब्ल्यूएस - 4018 पद
  • अत्यंत पिछड़ा वर्ग - 10056 पद
  • पिछड़ा वर्ग - 7245 पद

BPSC Head Teacher Bharti आवेदन शुल्क

सामान्य अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 750 रुपये है, जबकि एससी, एसटी सभी आरक्षित और अनारक्षित महिला उम्मीदवारों, दिव्यांगों के लिए 200 रुपये का आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है। इसके अतिरिक्त अन्य सभी को 750 रुपये ही देना होगा। आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से ही करना होगा।

Also read BSEB SIMULTALA Result 2024: बिहार सिमुलतला आवासीय विद्यालय मुख्य प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट जारी

आयुसीमा और योग्यता

बीपीएससी प्रधान शिक्षक भर्ती 2024 आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 01 अगस्त 2024 को 58 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। ऐसे शिक्षक जिनके पास सरकारी प्रारंभिक विद्यालयों में न्यूनतम 8 वर्ष पढ़ाने का अनुभव हो वह इस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। सरकारी प्रारंभिक विद्यालयों में 8 वर्ष पढ़ाने का अनुभव प्रमाण पत्र देने के लिए सक्षम प्राधिकार जिला शिक्षा पदाधिकारी होंगे।

चयन प्रक्रिया

प्रधान शिक्षक पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा। यह परीक्षा वस्तुनिष्ठ एवं बहुविकल्पीय आधारित होगी। प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा। गलत उत्तर के लिए माइनस मार्किंग नहीं होगी। लिखित परीक्षा में दोबारा मूल्यांकन की कोई सुविधा नहीं होगी। परीक्षा 2 घंटे 30 मिनट के लिए होगी।

[

विशेष समाचार

]
[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]