BPSC Exam Calendar 2024: बिहार लोक सेवा आयोग ने जारी किया 2024 का परीक्षा कार्यक्रम

बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा जारी कैलेंडर के अनुसार एक बार फिर शिक्षकों की बड़ी संख्या में भर्ती की जानी है। इस बार प्रधान शिक्षकों के 40506 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया आयोजित की जाएगी।

बिहार शिक्षक भर्ती का आयोजन अब हर साल 24 अगस्त को किया जाएगा। (प्रतीकात्मक/ विकीमीडिया कॉमन्स)
बिहार शिक्षक भर्ती का आयोजन अब हर साल 24 अगस्त को किया जाएगा। (प्रतीकात्मक/ विकीमीडिया कॉमन्स)

Alok Mishra | January 2, 2024 | 11:52 AM IST

नई दिल्ली: बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा वर्ष 2024-25 के लिए परीक्षा कार्यक्रमों की घोषणा कर दी गई है। बिहार शिक्षक भर्ती 1 और 2 का लाभ न ले पाने वाले उम्मीदवारों के पास एक और मौका है। बिहार शिक्षक भर्ती का आयोजन अब प्रतिवर्ष 24 अगस्त को किया जाएगा और इसके लिए परिणाम 24 सितंबर को जारी किया जाएगा।

जारी परीक्षा कैंलेंडर के अनुसार प्रधान शिक्षकों के रिक्त 40506 पदों के लिए भी परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए परीक्षा और रिजल्ट की तारीखों की घोषणा के लिए विभागीय निर्देशों की प्रतीक्षा है। वहीं बीपीएससी एकीकृत सीसीई के आयोजन की तारीखें भी जारी कर दी गई हैं।

अब Integrated CCE prelims का आयोजन हर साल 30 सितंबर को किया जाएगा और इसका रिजल्ट 3 नवंबर को जारी किया जाएगा। इंटीग्रेटेड सीसीई मेन्स परीक्षा का आयोजन प्रतिवर्ष 3-7 जनवरी तक किया जाएगा और इसका रिजल्ट 31 जुलाई को जारी किया जाएगा। इंटरव्यू 17-28 अगस्त के बीच आयोजित किए जाएंगे और इंटीग्रेटेड सीसीई का अंतिम परिणाम 31 अगस्त को हर वर्ष जारी किया जाएगा।

बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा तय परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिए जाने से उम्मीदवारों ने राहत की सांस ली है। अब उन्हें इन पदों के लिए भर्ती की जाएगी या नहीं इसको लेकर रहने वाली असमंजस की स्थिति से नहीं गुजरना होगा और बिना किसी चिंता के शिक्षक भर्ती और सीसीई की अपनी तैयारी पर केंद्रित रह सकेंगे।

[

विशेष समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications