UPPSC PCS Notification 2024 : यूपीपीसीएस के 220 पदों के लिए आवेदन शुरू, प्रक्रिया जानें

योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। UPPSC PCS Notification 2024 के अनुसार आवेदन करने की अंतिम तिथि 2 फरवरी 2024 है।

आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।

Mithilesh Kumar | January 2, 2024 | 10:53 AM IST

नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) परीक्षा 2024 के लिए विज्ञापन जारी कर दिया है। इस बार 220 सीटों के लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी। आवेदन प्रक्रिया 1 जनवरी 2024 से शुरू हो गई है। योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 2 फरवरी 2024 है।

तिथि और योग्यता : ऑनलाइन माध्यम से आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 29 जनवरी 2024 है। ऑनलाइन सबमिट आवेदन में सुधार या संसोधन की अंतिम तिथि 9 फरवरी 2024 है। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।

उम्र सीमा : 21 से 40 वर्ष के अभ्यर्थी आवेदन के पात्र हैं। चयन के लिए अभ्यर्थियों को 1 जुलाई 2024 को 21 वर्ष की आयु पूरी होनी चाहिए और उन्हें 40 वर्ष से अधिक आयु का नहीं होना चाहिए। यानि उनका जन्म 2 जुलाई 1984 से पहले और 1 जुलाई 2003 के बाद का नहीं होना चाहिए। इसी प्रकार दिव्यांगजन के लिए अधिकतम आयु 55 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। अर्थात उनका जन्म 2 जुलाई 1969 के पहले का नहीं होना चाहिए।

आवेदन शुल्क : ऑनलाइन आवेदन शुल्क अनारक्षित/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस श्रेणियों के लिए 125 रुपये और एससी/एसटी/ईएसएम के लिए 65 रुपये देना होगा। विकलांग व्यक्तियों (पीडब्ल्यूडी) को 25 रुपये शुल्क देना होगा।

आवेदन का तरीका

  • आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in के होमपेज पर जाएं।
  • आवेदन लिंक पर जाकर पंजीकरण करें और आवेदन में अपना विवरण भरें।
  • पद चुनें, दस्तावेज अपलोड करें।
  • शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें और सबमिट करें।

आयोग द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार इस विज्ञापन के माध्यम से आयोजित प्री, मेंस और इंटरव्यू के आधार पर राज्य के विभिन्न सरकारी विभागों में कुल 220 पदों पर भर्ती की जाएगी।

[

विशेष समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications