BPSC BHO Recruitment 2024: ब्लॉक हॉर्टिकल्चर ऑफिसर भर्ती आवेदन का कल आखिरी दिन; 318 पदों पर वैकेंसी
Santosh Kumar | May 28, 2024 | 06:27 PM IST | 2 mins read
बिहार बीएचओ भर्ती 2024 के तहत सामान्य, ओबीसी और अन्य राज्यों के उम्मीदवारों को 750 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। जबकि एससी, एसटी, पीएच और महिला उम्मीदवारों को 200 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा।
नई दिल्ली: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) द्वारा ब्लॉक बागवानी अधिकारी भर्ती के लिए आवेदन विंडो कल यानी 29 मई को बंद कर दी जाएगी। इच्छुक उम्मीदवार जो किसी कारणवश अभी तक आवेदन पत्र नहीं भर पाए हैं, वे बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट onlinebpsc.bihar.gov.in पर जाकर रिक्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं। आयोग ने ब्लॉक हॉर्टिकल्चर ऑफिसर भर्ती के तहत 318 पदों को भरने का लक्ष्य रखा है।
बिहार बीएचओ भर्ती 2024 के तहत सामान्य, ओबीसी और अन्य राज्यों के उम्मीदवारों को 750 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। जबकि एससी, एसटी, पीएच और महिला उम्मीदवारों को 200 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। इससे पहले बीपीएससी ने 24 मार्च को बंद हुई आवेदन विंडो को 29 मई तक के लिए दोबारा खोलने की घोषणा की थी।
बिहार लोक सेवा आयोग ने अभी तक बीपीएससी बीएचओ भर्ती 2024 के लिए परीक्षा तिथि की घोषणा नहीं की है। परीक्षा तिथि जारी होने की जानकारी पंजीकृत उम्मीदवारों को आयोग की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से दी जाएगी।
BPSC BHO Recruitment 2024: पात्रता मानदंड
बिहार ब्लॉक हॉर्टिकल्चर ऑफिसर भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से हॉर्टिकल्चर साइंस (बीएससी हॉर्टिकल्चर)/कृषि विज्ञान (बीएससी एग्रीकल्चर) में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।
इसके अलावा आवेदन करने वाले पुरुष उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 37 वर्ष होनी चाहिए। महिला उम्मीदवारों के लिए यह 40 वर्ष निर्धारित की गई है। आयु की गणना 1 अगस्त 2023 से की जाएगी। वहीं, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी।
Also read BPSC BAO Result 2024: बीपीएससी कृषि विभाग रिजल्ट bpsc.bih.nic.in पर जारी, 2,273 अभ्यर्थी सफल
Bihar BHO Recruitment 2024: आवेदन प्रक्रिया
जिन उम्मीदवारों ने बीपीएससी बीएचओ भर्ती 2024 के तहत आवेदन नहीं किया है, वे नीचे दिए गए चरणों का पालन करके फॉर्म भर सकते हैं-
- आधिकारिक वेबसाइट onlinebpsc.bihar.gov.in पर जाएं।
- होमपेज पर उपलब्ध Apply Online लिंक पर क्लिक करें।
- नए पेज पर रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें और पंजीकरण करें।
- इसके बाद लॉगिन के माध्यम से उम्मीदवार एप्लीकेशन फॉर्म भरें।
- शुल्क जमा करें और भरे हुए फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर रख लें।
अगली खबर
]विशेष समाचार
]- दिल्ली का भलस्वा स्लम: आधार कार्ड और गंदगी से गुम हुई शिक्षा
- Nobel Prize in Economics 2025: जोएल मोकिर, फिलिप एगियन और पीटर हॉविट को मिलेगा अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार
- भारत में 33 लाख से अधिक छात्र एकल-शिक्षक स्कूलों पर निर्भर, उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक नामांकन
- Nobel Peace Prize 2025: वेनेजुएला की मारिया कोरिना मचाडो को मिलेगा नोबेल शांति पुरस्कार, 10 दिसंबर को समारोह
- Nobel Prize in Chemistry 2025: सुसुमु कितागावा, रिचर्ड रॉबसन, उमर एम याघी को मिलेगा केमिस्ट्री का नोबेल प्राइज
- Nobel Prize in Physics 2025: जॉन क्लार्क, माइकल एच डेवोरेट और जॉन एम मार्टिनिस को मिला भौतिकी का नोबेल प्राइज
- CAT 2025: कैट परीक्षा 30 नवंबर को 3 पाली में; 2 महीने में कैसे करें तैयारी? जानें एग्जाम पैटर्न, चयन प्रक्रिया
- UP News: यूपी में वजीफा से वंचित 5 लाख से अधिक छात्रों को दिवाली से पहले मिलेगी छात्रवृत्ति, सीएम योगी ने कहा
- NIRF Ranking 2025: यूनिवर्सिटी श्रेणी में डीयू 5वें स्थान पर, टॉप 20 में दिल्ली विश्वविद्यालय के 10 कॉलेज
- NIRF MBA Ranking 2025: आईआईएम अहमदाबाद शीर्ष पर बरकरार, आईआईएम लखनऊ की टॉप 5 में वापसी, देखें लिस्ट