BPSC AE Admit Card 2025: बीपीएससी असिस्टेंट इंजीनियर एडमिट कार्ड bpscpat.bihar.gov.in पर आज, निर्देश जानें

बीपीएससी असिस्टेंट इंजीनियर एडमिट कार्ड 2025 डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को यूजरनेम और पासवर्ड जैसे लॉगिन क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी।

बीपीएससी एई 2025 परीक्षा 17, 18 और 19 जुलाई को आयोजित की जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
बीपीएससी एई 2025 परीक्षा 17, 18 और 19 जुलाई को आयोजित की जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | July 14, 2025 | 12:17 PM IST

नई दिल्ली: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की ओर से आज यानी 14 जुलाई असिस्टेंट इंजीनियर भर्ती परीक्षा 2025 (सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल) के लिए एडमिट कार्ड 2025 जारी किया जाएगा। पंजीकरण करने वाले उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in के माध्यम से बीपीएससी एई 2025 एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।

बीपीएससी असिस्टेंट इंजीनियर एडमिट कार्ड 2025 डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को यूजरनेम और पासवर्ड जैसे लॉगिन क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी। कैंडिडेट को परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड के साथ एक मूल वैध पहचान पत्र लाना होगा। साथ ही, बीपीएससी द्वारा जारी परीक्षा दिवस संबंधी सभी दिशानिर्देशों का पालन करना होगा।

बिहार एई 2025 परीक्षा 17, 18 और 19 जुलाई को दो पालियों में पटना और मुजफ्फरपुर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। आयोग ने स्पष्ट किया कि किसी भी कैंडिडेट को डाक से प्रवेश पत्र नहीं भेजा जाएगा। बीपीएससी सहायक इंजीनियर परीक्षार्थियों को ऑनलाइन माध्यम में ही हाल टिकट डाउनलोड करने होंगे।

Also readBihar Govt Jobs: 35% आरक्षण अब सिर्फ बिहार की स्थायी निवासी महिलाओं के लिए, बीपीएससी ने जारी की अधिसूचना

बीपीएससी द्वारा यह भर्ती विज्ञापन संख्या 29/2025, 30/2025 और 31/2025 के तहत आयोजित की जा रही है। इस भर्ती के तहत बिहार राज्य के विभिन्न विभागों में कुल 1,024 पदों को भरा जाएगा, इनमें सिविल, मैकेनिकल और इलेक्ट्रॉनिक ब्रांच के पदों को शामिल किया गया है।

आधिकारिक नोटिस के अनुसार, उम्मीदवारों को परीक्षा शुरू होने से कम से कम 2 घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा। सुबह 10:00 बजे के बाद परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक BPSC AE 2025 अधिसूचना देख सकते हैं।

BPSC AE Admit Card 2025 Download: डाउनलोड करें?

बीपीएससी एई हाल टिकट 2025 डाउनलोड करने के लिए इन चरणों का पालन करें:

  • आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं।
  • “BPSC AE Admit Card 2025” लिंक पर क्लिक करें।
  • अपना यूजरनेम और पासवर्ड दर्ज करें व सबमिट करें।
  • बीपीएससी एई एडमिट कार्ड जांचें और डाउनलोड करें।
[

विशेष समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications