Saurabh Pandey | September 12, 2024 | 03:43 PM IST | 1 min read
बीपीएससी असिस्टेंट आर्किटेक्ट भर्ती में उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा।
नई दिल्ली : बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने भवन निर्माण विभाग, सरकार के तहत असिस्टेंट आर्किटेक्ट भर्ती परीक्षा के लिए प्रोविजनल आंसर-की जारी कर दी है। भर्ती परीक्षा में शामिल उम्मीदवार बीपीएससीकी आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर आंसर-की डाउनलोड कर सकते हैं।
बिहार असिस्टेंट आर्किटेक्ट परीक्षा की आंसर-की से असंतुष्ट उम्मीदवार 13 से 16 सितंबर 2024 तक यदि कोई आपत्ति, सुझाव प्रस्तुत कर सकते हैं।
बीपीएससी असिस्टेंट आर्किटेक्ट भर्ती परीक्षा 18 जुलाई, 2024 को आयोजित की गई थी। इस भर्ती अभियान का लक्ष्य कुल 106 असिस्टेंट आर्किटेक्ट रिक्तियों को भरना है।
बीपीएससी असिस्टेंट आर्किटेक्ट भर्ती में उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा। बीपीएससी असिस्टेंट आर्किटेक्ट लिखित परीक्षा 18 जुलाई 2024 को पटना में आवंटित परीक्षा केंद्र पर आयोजित की गई थी। बीपीएससी असिस्टेंट आर्किटेक्ट भर्ती परीक्षा दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक 2 घंटे के लिए आयोजित की गई थी।