यूपीपीएससी स्टाफ नर्स (आयुर्वेद) भर्ती परीक्षा 8 सितंबर, 2024 को आयोजित की गई थी। उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक परीक्षा (वस्तुनिष्ठ प्रकार), मुख्य परीक्षा (लिखित) और दस्तावेज सत्यापन के आधार पर किया जाएगा।
Saurabh Pandey | September 11, 2024 | 10:38 AM IST
नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने स्टाफ नर्स आयुर्वेद (पुरुष/महिला) और स्टाफ नर्स यूनानी (पुरुष/महिला) भर्ती परीक्षा 2023 की प्रोविजनल आंसर-की जारी कर दी है। परीक्षा में शामिल उम्मीदवार यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं।
यूपीपीएससी स्टाफ नर्स (आयुर्वेद) भर्ती परीक्षा में शामिल उम्मीदवार यदि जारी की गई आंसर-की से असंतुष्ट हैं, तो वे अधिसूचना में दिए गए प्रारूप में 16 सितंबर तक अपना सुझाव, आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। आयोग की तरफ से कहा गया है कि बिना साक्ष्य के उठाई गई आपत्ति पर पैनल विचार नहीं करेगा। उम्मीदवारों को आंसर-की चैलेंज के समय संबंधित प्रश्न उत्तर के साक्ष्य भी जमा करने होंगे।
यूपीपीएससी स्टाफ नर्स (आयुर्वेद) भर्ती परीक्षा 8 सितंबर, 2024 को आयोजित की गई थी। उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक परीक्षा (वस्तुनिष्ठ प्रकार), मुख्य परीक्षा (लिखित) और दस्तावेज सत्यापन के आधार पर किया जाएगा।
यूपीपीएससी स्टाफ नर्स (आयुर्वेद) भर्ती अभियान का लक्ष्य कुल 327 रिक्तियों को भरना है, जिनमें से 48 रिक्तियां स्टाफ नर्स आयुर्वेद (पुरुष) के पद के लिए, 252 स्टाफ नर्स आयुर्वेद (महिला) के लिए, 2 स्टाफ नर्स यूनानी (पुरुष) के लिए और 25 रिक्तियां स्टाफ नर्स यूनानी (महिला) के लिए हैं।