UPPSC Staff Nurse Answer Key 2024: यूपीपीएससी स्टाफ नर्स भर्ती परीक्षा आंसर-की uppsc.up.nic.in पर जारी

यूपीपीएससी स्टाफ नर्स (आयुर्वेद) भर्ती परीक्षा 8 सितंबर, 2024 को आयोजित की गई थी। उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक परीक्षा (वस्तुनिष्ठ प्रकार), मुख्य परीक्षा (लिखित) और दस्तावेज सत्यापन के आधार पर किया जाएगा।

यूपीपीएससी स्टाफ नर्स (आयुर्वेद) भर्ती परीक्षा 8 सितंबर, 2024 को आयोजित की गई थी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
यूपीपीएससी स्टाफ नर्स (आयुर्वेद) भर्ती परीक्षा 8 सितंबर, 2024 को आयोजित की गई थी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Saurabh Pandey | September 11, 2024 | 10:38 AM IST

नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने स्टाफ नर्स आयुर्वेद (पुरुष/महिला) और स्टाफ नर्स यूनानी (पुरुष/महिला) भर्ती परीक्षा 2023 की प्रोविजनल आंसर-की जारी कर दी है। परीक्षा में शामिल उम्मीदवार यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं।

यूपीपीएससी स्टाफ नर्स (आयुर्वेद) भर्ती परीक्षा में शामिल उम्मीदवार यदि जारी की गई आंसर-की से असंतुष्ट हैं, तो वे अधिसूचना में दिए गए प्रारूप में 16 सितंबर तक अपना सुझाव, आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। आयोग की तरफ से कहा गया है कि बिना साक्ष्य के उठाई गई आपत्ति पर पैनल विचार नहीं करेगा। उम्मीदवारों को आंसर-की चैलेंज के समय संबंधित प्रश्न उत्तर के साक्ष्य भी जमा करने होंगे।

UPPSC Staff Nurse Answer Key 2024: डाउनलोड का तरीका

  • सबसे पहले यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं।
  • अब होमपेज पर आंसर की टैब पर जाएं।
  • स्टाफ नर्स (आयुर्वेद/यूनानी) आंसर की लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आंसर की स्क्रीन पर दिखाई देगी।
  • अब आंसर की चेक करें और डाउनलोड करें
  • अपनी आपत्ति, सुझाव प्रस्तुत करें, यदि कोई हो

UPPSC Staff Nurse Answer Key 2024: चयन प्रक्रिया

यूपीपीएससी स्टाफ नर्स (आयुर्वेद) भर्ती परीक्षा 8 सितंबर, 2024 को आयोजित की गई थी। उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक परीक्षा (वस्तुनिष्ठ प्रकार), मुख्य परीक्षा (लिखित) और दस्तावेज सत्यापन के आधार पर किया जाएगा।

Also read UP Shikshak Bharti: 69,000 शिक्षक भर्ती मामले में आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के साथ अन्याय न हो - मायावती

UPPSC Staff Nurse Answer Key 2024: रिक्तियों का विवरण

यूपीपीएससी स्टाफ नर्स (आयुर्वेद) भर्ती अभियान का लक्ष्य कुल 327 रिक्तियों को भरना है, जिनमें से 48 रिक्तियां स्टाफ नर्स आयुर्वेद (पुरुष) के पद के लिए, 252 स्टाफ नर्स आयुर्वेद (महिला) के लिए, 2 स्टाफ नर्स यूनानी (पुरुष) के लिए और 25 रिक्तियां स्टाफ नर्स यूनानी (महिला) के लिए हैं।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications