Santosh Kumar | December 24, 2025 | 12:25 PM IST | 1 min read
सभी उम्मीदवारों की बीपीएससी एएसओ प्रीलिम्स मार्कशीट जल्द ही ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर पब्लिश की जाएंगी।

नई दिल्ली: बीपीएससी एएसओ प्रीलिम्स रिजल्ट 2025 घोषित कर दिया गया है। बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (बीपीएससी) ने ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर (एएसओ) प्रारंभिक प्रतियोगी परीक्षा 2025 का रिजल्ट जारी किया। मुख्य परीक्षा के लिए कुल 668 उम्मीदवारों को चुना गया है। बिहार सचिवालय में 41 रिक्त पदों को भरने के लिए यह भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई है।
बीपीएससी एएसओ भर्ती 2025 प्रारंभिक परीक्षा 10 सितंबर को हुई, जिसमें कुल 60,517 उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया। जनरल नॉलेज विषय में मिले अंकों के आधार पर, बीपीएससी ने मुख्य परीक्षा के लिए 668 उम्मीदवारों को चुना है।
अधिसूचना में कहा गया है कि किसी भी क्लर्कियल या टाइपिंग गलती के कारण परीक्षा के नतीजों में बदलाव हो सकता है। सभी उम्मीदवारों की मार्कशीट जल्द ही ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर पब्लिश की जाएंगी।
रिजल्ट पीडीएफ के अनुसार, चुने गए उम्मीदवारों में जनरल कैटेगरी में 242 उम्मीदवार, ईडबल्यूएस में 92, एससी कैटेगरी में 95, एसटी कैटेगरी में 12, ओबीसी में 24, ईबीसी में 190, और पिछड़ा वर्ग महिला कैटेगरी में 13 उम्मीदवार हैं।
सफल उम्मीदवारों में 10 बधिर और मूक उम्मीदवार (डीडी) और मानसिक बीमारी/कई विकलांगता वाले 11 उम्मीदवार (एमडी) शामिल हैं, जिन्हें विकलांग व्यक्तियों पर लागू होने वाले आरक्षण के प्रावधानों के तहत सफल घोषित किया गया है।
668 सफल उम्मीदवारों की इस लिस्ट में बिहार राज्य के पूर्व स्वतंत्रता सेनानियों के पोते-पोतियों की कैटेगरी के 12 उम्मीदवार भी शामिल हैं। उम्मीदवार रिजल्ट पीडीएफ में सफल रोल नंबर और कटऑफ की जांच कर सकते हैं।
70वीं बीपीएससी परीक्षा के जरिए बिहार सरकार के अलग-अलग विभागों में वैकेंसी भरी जाएंगी। सफल उम्मीदवारों को अब इंटरव्यू राउंड में शामिल होना होगा, जिसके बाद फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।
Santosh Kumar