BPSC AEDO Exam Postponed 2025: बीपीएससी एईडीओ परीक्षा अपरिहार्य कारणों की वजह से स्थगित, नई डेट्स का इंतजार

Saurabh Pandey | December 29, 2025 | 07:54 PM IST | 2 mins read

बीपीएससी की तरफ से सहायक शिक्षा विकास अधिकारी भर्ती की लिखित परीक्षा 10, 11, 12, 13, 15 और 16 जनवरी 2026 को 935 पदों के लिए आयोजित की जानी है।

बीपीएससी एईडीओ परीक्षा की संशोधित तिथि अंतिम रूप से तय होने के बाद बीपीएससी की वेबसाइट पर घोषित की जाएगी। (आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली : बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की ओर से आयोजित होने वाली सहायक शिक्षा विकास पदाधिकारी (एईडीओ) परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। इसको लेकर आयोग ने आधिकारिक वेबसाइट पर एक नोटिस जारी किया है।

बीपीएससी की तरफ से जारी नोटिस में कहा गया है कि 10 से 16 जनवरी (14 जनवरी को छोड़कर) 2026 तक आयोजित होने वाली सहायक शिक्षा विकास पदाधिकारी (एईडीओ) की लिखित (वस्तुनिष्ठ) प्रतियोगिता परीक्षा अपरिहार्य कारण से स्थगित की जाती है। परीक्षा के दोबारा आयोजन की तिथि की घोषणा आयोग की वेबसाइट पर प्रकाशित की जाएगी।

बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) द्वारा एईडीओ लिखित परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 3 जनवरी 2026 को आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर जारी किया जाना है।

BPSC AEDO Exam 2025: परीक्षा पैटर्न

बीपीएससी एईडीओ परीक्षा में प्रत्येक प्रश्न का एक अंक का है तथा प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/3 (एक तिहाई) अंकों की नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान है। सामान्य भाषा (सामान्य अंग्रेजी एवं सामान्य हिन्दी) के पेपर मात्र क्वालीफाइंग होंगे, जिसमें से प्रत्येक में न्यूनतम 30 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा यानी सामान्य अंग्रेजी एवं सामान्य हिन्दी में अलग-अलग न्यूनतम अंक प्राप्त होने पर ही अन्य पेपर्स का मूल्यांकन किया जाएगा। सामान्य अंग्रेजी एवं सामान्य हिन्दी के पेपर में न्यूनतम प्राप्तांक नहीं प्राप्त होने पर अभ्यर्थिता पर विचार नहीं किया जाएगा।

बीपीएससी एईडीओ भर्ती 2025 लिखित परीक्षा में तीन विषय होंगे। तीनों पेपरों का पैटर्न इस प्रकार है-

  1. सामान्य भाषा भाग-1 सामान्य अंग्रेजी (30 अंक) भाग-2 सामान्य हिन्दी (70 अंक) कुल 100 प्रश्न, 2 घंटा
  2. सामान्य अध्ययन के 100 अंक के 100 प्रश्न, 2 घंटा
  3. सामान्य योग्यता - 100 अंक के 100 प्रश्न -2 घंटा

Also read RSSB Teacher Exam Date 2025: आरएसएसबी प्राइमरी, अपर प्राइमरी टीचर भर्ती परीक्षा कार्यक्रम जारी, डाउनलोड करें

BPSC AEDO Recruitment 2025: रिक्तियों की संख्या

बीपीएससी एईडीओ भर्ती में 374 पद अनारक्षित, 93 पद आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, 150 पद अनुसूचित जाति, 10 पद अनुसूचित जनजाति, 168 पद अत्यंत पिछड़ा वर्ग, 112 पद पिछड़ा वर्ग और 28 पद पिछड़े वर्गो की महिलाओं के लिए आरक्षित हैं।

कैटेगरी
पदों की संख्या
अनारक्षित
374
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग
93
अनुसूचित जाति
150
अनुसूचित जनजाति
10
अत्यन्त पिछड़ा वर्ग
168
पिछड़ा वर्ग
112
पिछड़े वर्गों की महिलाएं
28
कुल
935
MakeCAREERS360
My Trusted Source
Add as a preferred source on google
[

विशेष समाचार

]
[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]