Abhay Pratap Singh | October 31, 2025 | 03:23 PM IST | 1 min read
बीपीएससी ओएमआर शीट डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को आवश्यक लॉगिन क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी।

नई दिल्ली: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 31 अक्टूबर को एकीकृत 71वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा एवं विज्ञापन संख्या-43/2025 के अंतर्गत लोवर डिवीजन क्लर्क मुख्य परीक्षा की उत्तर पत्रक (OMR Sheet) जारी कर दी है। अभ्यर्थी बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर जाकर ओएमआर शीट डाउनलोड कर सकते हैं।
बीपीएससी ओएमआर शीट डाउनलोड करने के लिए रजिस्टर्ड ईमेल/ मोबाइल नंबर/ यूजर नेम और पासवर्ड जैसे क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी। आयोग द्वारा जारी बीपीएससी 71वीं सीसीई प्रारंभिक परीक्षा 2025 ओएमआर शीट और बीपीएससी एलडीसी मुख्य परीक्षा 2025 ओएमआर शीट पर समय सीमा के भीतर आपत्तियां दर्ज कराने का भी मौका दिया गया है।
आयोग ने जारी आधिकारिक नोटिस में कहा कि, “डाउनलोड ओएमआर शीट में किसी भी प्रकार की त्रुटि रहने पर अभ्यर्थी 8 नवंबर, 2025 तक ईमेल आईडी examcontroller-bpsc@gov.in के माध्यम से आपत्ति दर्ज कर सकते हैं। दिनांक 08.11.2025 के बाद प्राप्त किसी भी आपत्ति पर विचार नहीं किया जाएगा।”
बीपीएससी ने बताया कि, उम्मीदवार 31 अक्टूबर, 2025 को सुबह 10:00 बजे से 8 नवंबर, 2025 तक आयोग की वेबसाइट bpsconline.bihar.gov.in/candidate/login पर जाकर स्वयं के डैशबोर्ड में लॉगिन करके अपनी ओएमआर शीट डाउनलोड कर सकते हैं।
नोटिस में आगे कहा गया कि, 8 नवंबर, 2025 तक ओएमआर शीट डाउनलोड नहीं करने की स्थिति में आयोग द्वारा उत्तर पत्रक की छायाप्रति बाद में उपलब्ध नहीं कराई जाएगी। अधिक जानकारी व नवीनतम अपडेट के लिए बीपीएससी की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
निम्नलिखित चरणों का पालन करके कैंडिडेट बीपीएससी ओएमआर शीट डाउनलोड कर सकते हैं: