BPSC 70th CCE Mains Exam 2025: बिहार एकीकृत 70वीं संयुक्त मुख्य परीक्षा के लिए दिशानिर्देश जारी, तिथि जानें

बीपीएससी 70th सीसीई मेन्स एग्जाम में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को परीक्षा शुरू होने के दो घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा।

बीपीएससी 70वीं सीसीई मेन्स एग्जाम 25 से 30 अप्रैल तक आयोजित की जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
बीपीएससी 70वीं सीसीई मेन्स एग्जाम 25 से 30 अप्रैल तक आयोजित की जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | April 24, 2025 | 05:19 PM IST

नई दिल्ली: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की ओर से बीपीएससी 70वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (CCE) 2025 मुख्य 25, 26, 28, 29 और 30 अप्रैल को आयोजित की जाएगी। बीपीएससी ने बिहार एकीकृत 70वीं संयुक्त संयुक्त मुख्य (लिखित) प्रतियोगी परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट 21,581 उम्मीदवारों के लिए दिशानिर्देश जारी किया है।

बीपीएससी 70th सीसीई मेन्स एग्जाम में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को परीक्षा शुरू होने के दो घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा। परीक्षा शुरू होने के एक घंटा पहले तक परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। आयोग ने हाल ही में बीपीएससी 70th सीसीई मेन्स एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट bpsconline.bihar.gov.in पर जारी कर दिया है।

नोटिस में कहा गया कि, प्रश्न-सह-उत्तर पुस्तिका के प्रथम पृष्ठ पर परीक्षा का नाम, विषय का नाम, परीक्षा की तिथि, अनुक्रमांक निर्धारित स्थान पर लिखना होगा। विषयनिष्ठ परीक्षाओं को लिखने का माध्यम हिंदी/ अंग्रेजी/ उर्दू में से एक का चयन अभ्यर्थियों को उत्तर पुस्तिका में करना होगा। साथ ही निर्धारित स्थान पर ही प्रश्नों का उत्तर लिखना होगा।

Also readBPSC Mains Exam 2025: सुप्रीम कोर्ट ने 25 अप्रैल को होने वाले बीपीएससी मेंस एग्जाम पर रोक लगाने से किया इनकार

बीपीएससी 70वीं सीसीई मुख्य परीक्षा दिशानिर्देश के अनुसार, अभ्यर्थियों को उत्तर पुस्तिका में प्रश्नोत्तर एक ही नीली अथवा काले पेन से लिखना होगा। उत्तर पुस्तिका में कहीं काले पेन का प्रयोग तो कहीं नीले रंग का प्रयोग वर्जित है। उत्तर पुस्तिका में इसके अतिरिक्त किसी अन्य रंग के पेन का इस्तेमाल कैंडिडेट द्वारा नहीं किया जाना चाहिए।

आयोग ने कहा कि, कदाचार में लिप्त या परीक्षा कक्ष में Electronic सामग्री के साथ पाए जाने पर परीक्षार्थी को इस परीक्षा सहित आगामी पांच वर्षों के लिए एवं परीक्षा से संबंधित भ्रामक/ सनसनीखेज अफवाह फैलाने की स्थिति में तीन वर्षों के लिए बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं से वंचित किया जाएगा।

प्रश्नोत्तरों के मुख्य बिन्दुओं के रेखांकण में भी अन्य रंग की स्याही, हाईलाईटर, जेल पेन, स्केच पेन, ग्लिटर पेन, पेंसिल इत्यादि का प्रयोग नहीं किया जाना चाहिए। अधिक जानकारी और लेटेस्ट अपडेट के लिए उम्मीदवारों को बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर समय-समय पर विजिट करने की सलाह दी गई है।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications