बीएमसी क्लर्क परीक्षा 2, 3, 4, 5, 6, 11 और 12 दिसंबर 2024 को विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी।
Abhay Pratap Singh | February 26, 2025 | 09:29 AM IST
नई दिल्ली: बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) ने कार्यकारी सहायक पदों पर भर्ती के लिए बीएमसी क्लर्क रिजल्ट की घोषणा कर दी है। बीएमसी एग्जिक्यूटिव असिस्टेंट (क्लर्क) भर्ती परीक्षा में उपस्थित हुए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट https://portal.mcgm.gov.in/irj/ के माध्यम से बीएमसी क्लर्क रिजल्ट 2025 डाउनलोड कर सकते हैं।
बीएमसी क्लर्क परिणाम 2025 पीडीएफ फॉर्मेट में जारी किया गया है, जिसमें चयन प्रक्रिया के अगले चरण के लिए योग्य उम्मीदवारों के नाम, रोल नंबर और पंजीकरण संख्या दी गई है। बीएमसी क्लर्क परीक्षा 2, 3, 4, 5, 6, 11 और 12 दिसंबर 2024 को विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी।
बीएमसी क्लर्क भर्ती के तहत 1,11,637 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था, जिसमें से कुल 91,252 उम्मीदवार बीएमसी क्लर्क एग्जाम में उपस्थित हुए थे। बीएमसी एग्जिक्यूटिव असिस्टेंट एग्जाम ऑनलाइन मोड में आयोजित की गई थी। बीएमसी इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 1,846 पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती करेगा।
बीएमसी क्लर्क रिजल्ट 2025 में परीक्षा का नाम, कैंडिडेट का रोल नंबर, नाम, रजिस्ट्रेशन नंबर, माता-पिता का नाम, कैटेगरी, जन्म तिथि और विज्ञापन संख्या सहित अन्य जानकारी दी गई है। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवारों को बीएमसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना चाहिए।
नोटिस के अनुसार, लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवार अब दस्तावेज सत्यापन चरण में आगे बढ़ेंगे, जहां उनकी पात्रता की समीक्षा की जाएगी। चयनित उम्मीदवारों को पे मैट्रिक्स-एम15 के तहत 25,500 रुपए से लेकर 81,100 रुपए तक वेतन दिया जाएगा। साथ ही, अलग से लागू भत्ता भी दिया जाएगा।
उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन करके बीएमसी क्लर्क रिजल्ट 2025 पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं: