GST on Exam Forms: भाजपा सरकार ने युवाओं के सपने को कमाई का जरिया बना लिया है - प्रियंका गांधी
भाजपा युवाओं को नौकरी तो दे नहीं सकती, लेकिन परीक्षा फॉर्म पर 18% जीएसटी वसूल कर युवाओं के जख्मों पर नमक जरूर छिड़क रही है।
Abhay Pratap Singh | December 23, 2024 | 09:41 PM IST
नई दिल्ली: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने आज यानी 23 दिसंबर को आरोप लगाया कि भाजपा की नेतृत्व वाली सरकार ने युवाओं के सपनों को भी कमाई का जरिया बना लिया है। गांधी ने लखनऊ स्थित ‘कल्याण सिंह अतिविशिष्ट कैंसर संस्थान’ में परीक्षा संबंधी आवेदन पत्र पर 18 प्रतिशत की जीएसटी लगाए जाने के संबंध में एक नोट का हवाला दिया।
प्रियंका गांधी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल ‘एक्स’ पर किए गए एक पोस्ट में लिखा, ‘‘भाजपा युवाओं को नौकरी तो दे नहीं सकती, लेकिन परीक्षा फॉर्म पर 18% जीएसटी वसूल कर युवाओं के जख्मों पर नमक जरूर छिड़क रही है। अग्निवीर समेत हर सरकारी नौकरी के फॉर्म पर जीएसटी वसूली जा रही है।”
उन्होंने आगे कहा कि, “फॉर्म भरने के बाद सरकार की विफलता से पेपर लीक हुआ, भ्रष्टाचार हुआ तो युवाओं के ये पैसे डूब जाते हैं। माता-पिता अपना तन-पेट काटकर, पाई-पाई जोड़कर बच्चों को पढ़ाते हैं, तैयारी कराते हैं, लेकिन भाजपा सरकार ने उनके सपनों को भी कमाई का जरिया बना लिया है।”
Also read Study Abroad: दिल्ली के दलित छात्रों के लिए अरविंद केजरीवाल ने की अंबेडकर छात्रवृत्ति की घोषणा
‘कल्याण सिंह अतिविशिष्ट कैंसर संस्थान’ में परीक्षा संबंधी आवेदन फॉर्म भरने वाले सामान्य/ ओबीसी/ ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1,000 रुपये और एससी व एसटी कैटेगरी के तहत आने वाले उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपये हैं। इसके अतिरिक्त, सभी वर्ग के उम्मीदवारों को 18% जीएसटी का भी भुगतान करना होगा।
प्रियंका गांधी ने हाल ही ‘एक्स’ पर किए गए एक अन्य पोस्ट में कहा, “यूपी के युवाओं को यहां रोजगार देने की जगह उन्हें युद्धग्रस्त इजराइल भेजने वाले इसे अपनी उपलब्धि बता रहे हैं। उन्हें न तो प्रदेश की बेरोजगारी का हाल पता है, न ही उन युवाओं और उनके परिवारों की पीड़ा।”
खबरों के मुताबिक, इजराइल में काम करने गए युवा बंकरों में छुपकर अपनी जान बचा रहे हैं और कंपनियां उनका शोषण कर रही हैं। हमारे होनहार युवा रोजगार के लिए जान जोखिम में डालने को मजबूर हैं क्योंकि आप रोजगार दे ही नहीं सकते। अपने युवाओं को रोजगार के लिए युद्ध क्षेत्र में झोंक देना पीठ थपथपाने की नहीं, बल्कि शर्म की बात है।
अगली खबर
]विशेष समाचार
]- NEET UG 2025: नीट यूजी आंसर की जल्द; सरकारी मेडिकल कॉलेज के लिए कितने मार्क्स चाहिए? जानें एम्स कटऑफ
- JEE Advanced 2025: जेईई एडवांस्ड पास करने के लिए कितने मार्क्स चाहिए? जानें कैटेगरी वाइज कटऑफ अंक
- NEET UG 2025: उत्तर प्रदेश के शीर्ष एमबीबीएस मेडिकल कॉलेज कौन से हैं? पात्रता और फीस जानें
- NEET UG 2025: नीट यूजी परीक्षा पास करने के लिए कितने मार्क्स चाहिए? जानें पिछले 3 सालों का कैटेगरी वाइज कटऑफ
- IIT Admission 2025: आईआईटी में बिना जेईई कैसे मिलेगा एडमिशन? जानें क्या-क्या हैं विकल्प
- Top Dental Colleges in India 2025: भारत के टॉप डेंटल कॉलेज कौन से हैं? एलिजिबिलिटी, रैंक, फीस जानें
- JEE Main 2025 Result: जेईई मेन सेशन 2 का रिजल्ट जल्द; जानें टॉप एनआईटी की कोर्स-वाइज ओपनिंग और क्लोजिंग रैंक
- GATE 2025: आईआईटी कानपुर में एमटेक प्रोग्राम के लिए गेट कटऑफ क्या होगी? रैंक, फीस और पात्रता जानें
- JEE Main 2025: जामिया मिल्लिया इस्लामिया के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए? जानें ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक
- JEE Advanced 2025: आईआईटी पटना के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक जानें