BITSAT 2024 June 26 Exam: बिटसैट 26 जून द्वितीय पाली की परीक्षा शुरू, एडमिट कार्ड लिंक और प्रवेश शुल्क जानें

Abhay Pratap Singh | June 26, 2024 | 02:36 PM IST | 1 min read

बिट्स एडमिशन टेस्ट 2024 में शामिल होने वाले उम्मीदवार bitsadmission.com पर जाकर बिटसैट एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

बिटसैट सत्र 2 परीक्षा सीबीटी मोड में आयोजित की जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
बिटसैट सत्र 2 परीक्षा सीबीटी मोड में आयोजित की जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी पिलानी (BITS Pilani) आज यानी 26 जून को सत्र 2 के लिए बिट्स एडमिशन टेस्ट 2024 (BITSAT 2024) का तीसरा दिन आयोजित कर रहा है। BITSAT 2024 सत्र 2 परीक्षा प्रत्येक परीक्षा तिथि पर दो पालियों में आयोजित की जाएगी।

बिट्स पिलानी की ओर से 24 जून और 25 जून के लिए बिट्सैट सेशन 2 परीक्षा आयोजित की जा चुकी है। जबकि, आज बिटसैट सत्र-2 26 जून की परीक्षा पहली पाली में सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की गई तथा दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शुरू हो गई जो शाम 5 बजे समाप्त होगी।

बिटसैट सत्र 2 परीक्षा 24, 25, 26, 27, 28 जून और 1 जुलाई को आयोजित की जाएगी। बिट्स पिलानी ने सत्र 2 के लिए BITSAT 2024 परीक्षा तिथि को संशोधित किया है। बिटसैट सत्र 2 परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में प्रत्येक पाली के लिए तीन घंटे की अवधि में आयोजित की जाएगी।

Also readNFSU Campus: देश में बनेगा राष्ट्रीय फोरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय का कैंपस, केंद्रीय मंत्रिमंडल ने दी मंजूरी

BITSAT Engineering Programmes List 2024: इंजीनियरिंग कार्यक्रमों की सूची

बिट्स पिलानी में निम्नलिखित इंजीनियरिंग कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए BITSAT 2024 प्रवेश परीक्षा आयोजित की जा रही है:

  • केमिकल इंजीनियरिंग
  • सिविल इंजीनियरिंग
  • कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग
  • इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स
  • इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन
  • इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंस्ट्रूमेंटेशन
  • मैकेनिकल इंजीनियरिंग
  • मैन्युफैक्चरिंग इंजीनियरिंग
  • बायो टेक्नोलॉजी
  • मैथमेटिक्स एंड कंप्यूटिंग

BITS Pilani Fees 2024: शुल्क विवरण

बिट्स पिलानी ने bitsadmission.com पर BITSAT 2024 की फीस ऑनलाइन जारी कर दी है। बिट्स पिलानी की फीस नीचे दी गई है:

शुल्कपिलानी परिसर

प्रवेश शुल्क

57,100 रुपये

प्रथम सेमेस्टर

2,59,500 रुपये

द्वितीय सेमेस्टर

2,59,500 रुपये

ग्रीष्मकालीन सत्र (यदि पंजीकृत हो)

90,800/-

छात्र संघ शुल्क (वार्षिक)

450/-

छात्र सहायता निधि (वार्षिक)

225/-

छात्रावास शुल्क (केवल परिसर में रहने वाले छात्रों के लिए)


प्रथम सेमेस्टर

20,650/-

सेकेंड सेमेस्टर

20,650/-

ग्रीष्मकालीन सत्र (यदि पंजीकृत हो)

10,325/-

मेस एवं बिजली शुल्क (प्रत्येक सेमेस्टर/अवधि की शुरुआत में देय)


प्रथम सेमेस्टर

10,000/-

सेकेंड सेमेस्टर

10,000/-

ग्रीष्मकालीन सत्र (यदि पंजीकृत हो)

5,000/-

अन्य अग्रिम शुल्क (प्रत्येक सेमेस्टर/अवधि की शुरुआत में देय)


प्रथम सेमेस्टर

12,000/-

सेकेंड सेमेस्टर

12,000/-

संस्थान सावधानी शुल्क

3,000/-

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications