BITSAT 2024 June 26 Exam: बिटसैट 26 जून द्वितीय पाली की परीक्षा शुरू, एडमिट कार्ड लिंक और प्रवेश शुल्क जानें

बिट्स एडमिशन टेस्ट 2024 में शामिल होने वाले उम्मीदवार bitsadmission.com पर जाकर बिटसैट एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

बिटसैट सत्र 2 परीक्षा सीबीटी मोड में आयोजित की जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
बिटसैट सत्र 2 परीक्षा सीबीटी मोड में आयोजित की जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | June 26, 2024 | 02:36 PM IST

नई दिल्ली: बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी पिलानी (BITS Pilani) आज यानी 26 जून को सत्र 2 के लिए बिट्स एडमिशन टेस्ट 2024 (BITSAT 2024) का तीसरा दिन आयोजित कर रहा है। BITSAT 2024 सत्र 2 परीक्षा प्रत्येक परीक्षा तिथि पर दो पालियों में आयोजित की जाएगी।

बिट्स पिलानी की ओर से 24 जून और 25 जून के लिए बिट्सैट सेशन 2 परीक्षा आयोजित की जा चुकी है। जबकि, आज बिटसैट सत्र-2 26 जून की परीक्षा पहली पाली में सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की गई तथा दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शुरू हो गई जो शाम 5 बजे समाप्त होगी।

बिटसैट सत्र 2 परीक्षा 24, 25, 26, 27, 28 जून और 1 जुलाई को आयोजित की जाएगी। बिट्स पिलानी ने सत्र 2 के लिए BITSAT 2024 परीक्षा तिथि को संशोधित किया है। बिटसैट सत्र 2 परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में प्रत्येक पाली के लिए तीन घंटे की अवधि में आयोजित की जाएगी।

Also readNFSU Campus: देश में बनेगा राष्ट्रीय फोरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय का कैंपस, केंद्रीय मंत्रिमंडल ने दी मंजूरी

BITSAT Engineering Programmes List 2024: इंजीनियरिंग कार्यक्रमों की सूची

बिट्स पिलानी में निम्नलिखित इंजीनियरिंग कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए BITSAT 2024 प्रवेश परीक्षा आयोजित की जा रही है:

  • केमिकल इंजीनियरिंग
  • सिविल इंजीनियरिंग
  • कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग
  • इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स
  • इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन
  • इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंस्ट्रूमेंटेशन
  • मैकेनिकल इंजीनियरिंग
  • मैन्युफैक्चरिंग इंजीनियरिंग
  • बायो टेक्नोलॉजी
  • मैथमेटिक्स एंड कंप्यूटिंग

BITS Pilani Fees 2024: शुल्क विवरण

बिट्स पिलानी ने bitsadmission.com पर BITSAT 2024 की फीस ऑनलाइन जारी कर दी है। बिट्स पिलानी की फीस नीचे दी गई है:

शुल्कपिलानी परिसर

प्रवेश शुल्क

57,100 रुपये

प्रथम सेमेस्टर

2,59,500 रुपये

द्वितीय सेमेस्टर

2,59,500 रुपये

ग्रीष्मकालीन सत्र (यदि पंजीकृत हो)

90,800/-

छात्र संघ शुल्क (वार्षिक)

450/-

छात्र सहायता निधि (वार्षिक)

225/-

छात्रावास शुल्क (केवल परिसर में रहने वाले छात्रों के लिए)


प्रथम सेमेस्टर

20,650/-

सेकेंड सेमेस्टर

20,650/-

ग्रीष्मकालीन सत्र (यदि पंजीकृत हो)

10,325/-

मेस एवं बिजली शुल्क (प्रत्येक सेमेस्टर/अवधि की शुरुआत में देय)


प्रथम सेमेस्टर

10,000/-

सेकेंड सेमेस्टर

10,000/-

ग्रीष्मकालीन सत्र (यदि पंजीकृत हो)

5,000/-

अन्य अग्रिम शुल्क (प्रत्येक सेमेस्टर/अवधि की शुरुआत में देय)


प्रथम सेमेस्टर

12,000/-

सेकेंड सेमेस्टर

12,000/-

संस्थान सावधानी शुल्क

3,000/-

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications