Rajasthan Junior Instructor Exam Postponed: राजस्थान जूनियर इंस्ट्रक्टर भर्ती परीक्षा स्थगित, नई डेट का इंतजार

आरएसएमएसएसबी भर्ती 2024 के लिए उम्मीदवारों को दो स्तरीय चयन प्रक्रिया से गुजरना होगा, जिसमें लिखित परीक्षा और दस्तावेज सत्यापन शामिल है।

बोर्ड की तरफ से जूनियर इंस्ट्रक्टर परीक्षा की नई तारीखों की घोषणा की जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
बोर्ड की तरफ से जूनियर इंस्ट्रक्टर परीक्षा की नई तारीखों की घोषणा की जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Saurabh Pandey | June 26, 2024 | 02:11 PM IST

नई दिल्ली : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (आरएसएमएसएसबी) ने अपरिहार्य कारणों से राजस्थान जूनियर इंस्ट्रक्टर भर्ती परीक्षा की तारीख स्थगित कर दी है। बोर्ड जल्द ही राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जूनियर इंस्ट्रक्टर परीक्षा की नई तारीखों की घोषणा करेगा। आरएसएमएसएसबी भर्ती 2024 परीक्षा, जो 27 जून, 29 जून और 30 जून को आयोजित होने वाली थी। बोर्ड पुनर्निर्धारित परीक्षा तिथियों से कुछ दिन पहले भर्ती परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी करेगा।

बोर्ड की तरफ से जारी आधिकारिक अधिसूचना में कहा गया है कि कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा जूनियर इंस्ट्रक्टर (रेफ्रिजरेशन और एयर कंडीशनर तकनीशियन) 27 जून, जूनियर इंस्ट्रक्टर (फिटर) 29 जून और जूनियर इंस्ट्रक्टर (इलेक्ट्रीशियन) के लिए सीधी भर्ती परीक्षा 30 जून को आयोजित की जाने वाली थी, लेकिन अब इन परीक्षाओं को अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया गया है। इन परीक्षाओं के आयोजन के लिए परीक्षा कार्यक्रम बोर्ड की वेबसाइट पर अलग से जारी किया जाएगा।

Rajasthan Junior Instructor Vacancy: रिक्तियों का विवरण

इस भर्ती अभियान के तहत, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड राज्य में आरएसएसबी जूनियर प्रशिक्षक के कुल 1,821 पदों को भरेगा। रिक्तियों का विवरण नीचे देख सकते हैं-

  • जूनियर इंस्ट्रक्टर (ड्राफ्ट्समैन सिविल): 38 पद
  • जूनियर इंस्ट्रक्टर (इलेक्ट्रीशियन): 348 पद
  • जूनियर इंस्ट्रक्टर (इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक): 76 पद
  • जूनियर इंस्ट्रक्टर (फिटर): 243 पद
  • जूनियर इंस्ट्रक्टर (सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी प्रणाली रखरखाव): 47 पद
  • जूनियर इंस्ट्रक्टर (मैकेनिकल डीजल): 199 पद
  • जूनियर इंस्ट्रक्टर (मैकेनिकल मोटर व्हीकल): 71 पद
  • जूनियर इंस्ट्रक्टर (प्लंबर): 58 पद
  • जूनियर इंस्ट्रक्टर (रेफ्रिजरेशन और एयर कंडीशनर तकनीशियन): 134 पद
  • जूनियर इंस्ट्रक्टर (सोलर तकनीशियन): 36 पद
  • जूनियर इंस्ट्रक्टर (टर्नर): 42 पद
  • जूनियर इंस्ट्रक्टर (वेल्डर): 139 पद
  • जूनियर इंस्ट्रक्टर (वायरमैन): 90 पद
  • जूनियर इंस्ट्रक्टर (कॉस्मेटोलॉजी): 43 पद
  • जूनियर इंस्ट्रक्टर (सुई प्रौद्योगिकी): 40 पद
  • जूनियर इंस्ट्रक्टर (कंप्यूटर ऑपरेटर): 217 पद

Also read Bihar UGEAC Rank Card: बिहार यूजीईएसी रैंक कार्ड bceceboard.bihar.gov.in पर जारी, काउंसलिंग डेट, प्रक्रिया

RSMSSB Recruitment 2024: चयन प्रक्रिया

आरएसएमएसएसबी भर्ती 2024 के लिए उम्मीदवारों को दो स्तरीय चयन प्रक्रिया से गुजरना होगा, जिसमें लिखित परीक्षा और दस्तावेज सत्यापन शामिल है। लिखित परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रकार (बहुविकल्पीय प्रश्न) शामिल होंगे। पेपर में दो भाग होंगे: भाग 1 में सामान्य ज्ञान- राजस्थान का इतिहास, कला और संस्कृति, परंपराएं, विरासत, राजस्थान का भूगोल, राजस्थान की राजनीतिक और प्रशासनिक व्यवस्था शामिल होगी और भाग 2 में पोस्ट-संबंधित प्रश्न होंगे।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications