Abhay Pratap Singh | December 15, 2025 | 09:47 AM IST | 1 min read
बीआईटीएस एडमिशन टेस्ट 2026 सेशन 1 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 16 मार्च, 2026 निर्धारित की गई है।

नई दिल्ली: बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस (BITS), पिलानी द्वारा बीआईटीएस एडमिशन टेस्ट (BITSAT) 2026 के लिए 15 दिसंबर, 2025 से ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट admissions.bits-pilani.ac.in पर जाकर बिटसैट 2026 सेशन 1 के लिए आवेदन कर सकते हैं।
बिटसैट 2026 रजिस्ट्रेशन के लिए उम्मीदवारों को 3,500 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा। बिटसैट 2026 परीक्षा दो सत्रों में आयोजित की जाती है। बिटसैट 2026 सेशन 1 परीक्षा 15 से 17 अप्रैल तक और सत्र 2 की परीक्षा 24 से 26 मई तक आयोजित की जाएगी।
बिटसैट पात्रता मानदंड के अनुसार, आवेदक किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित विषय के साथ कक्षा 12वीं की परीक्षा पास हो। छात्रों को भौतिकी, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान में कुल मिलाकर न्यूनतम 75% अंक प्राप्त करने होंगे। इसके अतिरिक्त, प्रत्येक विषय में न्यूनतम 60% अंक होने चाहिए।
Also readJEE Advanced 2026 Syllabus: जेईई एडवांस सिलेबस jeeadv.ac.in पर जारी, डाउनलोड करें; पात्रता जानें
बीआईटीएस एडमिशन टेस्ट 2026 सेशन 1 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 16 मार्च, 2026 निर्धारित है। बिटसैट परीक्षा इंजीनियरिंग और फार्मेसी के एकीकृत डिग्री पाठ्यक्रमों में योग्यता-आधारित प्रवेश के लिए कंप्यूटर आधारित टेस्ट मोड में आयोजित की जाती है।
बिटसैट परीक्षा पैटर्न 2026 के अनुसार, बिटसैट 2026 परीक्षा 3 घंटे की अवधि के लिए आयोजित की जाएगी। पेपर में कुल 130 प्रश्न होंगे। प्रश्न पत्र में फिजिक्स, केमिस्ट्री, इंग्लिश प्रोफिशिएंसी, लॉजिकल रीजिनिंग और गणित/बायोलॉजी सेक्शन से प्रश्न पूछे जाएंगे।
निम्नलिखित चरणों का पालन करके उम्मीदवार बिटसैट 2026 सेशन 1 के लिए पंजीकरण कर सकते हैं: