Bihar Vidhan Sabha Admit Card 2025: बिहार विधान सभा जूनियर क्लर्क एडमिट कार्ड जारी, परीक्षा 27 जुलाई को

Abhay Pratap Singh | July 21, 2025 | 03:16 PM IST | 1 min read

बिहार विधान सभा जूनियर क्लर्क हाल टिकट 2025 डाउनलोड करने के लिए आवेदन आईडी/ मोबाइल नंबर और जन्म तिथि जैसे लॉगिन क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी।

बिहार विधान सभा जूनियर क्लर्क 2024 प्रारंभिक परीक्षा के लिए प्रश्नपत्र हिंदी और अंग्रेजी माध्यम में उपलब्ध होगा। (स्त्रोत-आधिकारिक वेबसाइट)
बिहार विधान सभा जूनियर क्लर्क 2024 प्रारंभिक परीक्षा के लिए प्रश्नपत्र हिंदी और अंग्रेजी माध्यम में उपलब्ध होगा। (स्त्रोत-आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली: बिहार विधान सभा सचिवालय (BLAS) ने विज्ञापन संख्या 02/2024 के तहत जूनियर क्लर्क (Junior Clerk) के पदों पर भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट vidhansabha.bihar.gov.in पर जाकर बिहार विधान सभा जूनियर क्लर्क एडमिट कार्ड 2025 डाउनलोड कर सकते हैं ।

बिहार विधान सभा जूनियर क्लर्क हाल टिकट 2025 डाउनलोड करने के लिए आवेदन आईडी/ मोबाइल नंबर और जन्म तिथि जैसे लॉगिन क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी। इस भर्ती अभियान के माध्यम से बिहार विधानसभा में विभिन्न पदों के लिए कुल 109 रिक्तियों को भरा जाएगा, जिनमें से 19 जूनियर क्लर्क के पद हैं।

बिहार विधान सभा जूनियर क्लर्क 2024 प्रारंभिक परीक्षा 27 जुलाई, 2025 को सुबह 11:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक एक पाली में पटना एवं गयाजी जिला स्थित विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। रिपोर्टिंग का समय सुबह 8:30 बजे है। उम्मीदवारों को सुबह 10:30 बजे के बाद परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

Also readCSBC Constable Recruitment 2025: बिहार पुलिस कांस्टेबल ड्राइवर भर्ती नोटिफिकेशन जारी, 21 जुलाई से करें आवेदन

परीक्षा पैटर्न के अनुसार, पेपर में कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक प्रश्न 4 अंक का होगा। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1 अंक काटा जाएगा। प्रश्नपत्र में सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ एवं बहुविकल्पीय होंगे। बिहार विधान सभा जूनियर क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा में पेपर का माध्यम हिंदी/ अंग्रेजी होगा।

नोटिस में कहा गया कि, अभ्यर्थी 26 जुलाई, 2025 तक बिहार विधान सभा की वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। उम्मीदवारों को डाक के माध्यम से प्रवेश पत्र नहीं भेजा जाएगा। अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

Bihar Vidhan Sabha Junior Clerk 2025: डाउनलोड करें?

बिहार विधानसभा जूनियर क्लर्क हाल टिकट डाउनलोड करने के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन कर सकते हैं:

  • आधिकारिक वेबसाइट vidhansabha.bih.nic.in पर जाएं।
  • होमपेज पर उपलब्ध, भर्ती टैब पर विजिट करें।
  • फिर, जूनियर क्लर्क एडमिट कार्ड पर क्लिक करें।
  • लॉगिन विवरण दर्ज करें और एडमिट कार्ड डाउनलोड करें।
[

विशेष समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications